Skip to content

थिएटर में फोड़े पटाखे

 थिएटर में फोड़े पटाखे जवान को देख बौखलाए लोग

थिएटर में फोड़े पटाखे जवान को देख बौखलाए लोग दर्शकों का अपनी खुशी बयां करने का तरीका बेहद गलत था, थिएटर के अंदर ही पटाखे फोड़ने लगे, जिसको देखने के बाद थिएटर के अंदर अफरा तफरी मच गई/

जाहिर है जिस तरह से थिएटर के अंदर दर्शकों ने दिवाली  मनानी की शुरू की उससे तो कोई भी भयभीत हो सकता था लेकिन कुछ दर्शक  जवान की मस्ती में खोए हुए थे और लगातार पटाखों पर पटाखे छुड़ा रहे थे थिएटर के अंदर/

मामला नागपुर का बताया जा रहा है जहां पर थिएटर के अंदर लोगों के बीच इतना उत्साह बढ़ गया कि जैसे ही जवान का गाना शुरू हुआ लोगों ने सेटियां और तालिया के साथ-साथ पटाखे छुड़ाने भी शुरू कर दिए /उसमें रॉकेट भी थे /रॉकेट भी थिएटर के अंदर छोड़े जा रहे थे साफ नजर आ रहा था कि जोश में होश खो रहे थे दर्शक/

https://youtube.com/shorts/diWUnRmlGoc?si=-_iArGh9CqkVdL9U

 शो को फॉरेन रोका गया

कोई हादसा पेश आ सकता था क्योंकि थिएटर चारों तरफ से बंद होता है और ऐसे में थिएटर के अंदर अगर रॉकेट पटाखे छोड़े जाएं तो यकीनन आग लगने का पूरा अंदेशा होता है और जिस वक्त जवान का शो चल रहा था और इस तरह की हरकत दर्शक कर रहे थे ,वहां  वहां पर दूसरे लोग भी मौजूद थे जिनमें औरतें बच्चे भी बताएं जा रहे हैं/

ऐसे में किसी भी तरह का बड़ा हादसा पेश आ सकता था /इसी के चलते शो को फौरन रोका गया और जरूरी कदम उठाए गए जिन लोगों ने पटाखे और रॉकेट छोड़े थे हॉल के अंदर उनके ऊपर भी कार्रवाई की गई है ऐसा पता चला है/

शाहरुख खान की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं /600 करोड़ से ऊपर की कमाई कर चुकी है सिर्फ हिंदुस्तान के अंदर और अगर दुनिया की कमाई की बात की जाए तो फिर जवान ने 1000  हजार करोड़ से ऊपर का बिजनेस किया है अभी तक/ देखा जाए तो जवान को रिलीज हुए एक महीना हो रहा है लेकिन उसकी दीवानगी में कोई कमी नहीं आई है/लोग अभी भी जवान को देख रहे हैं दो बार तीन बार जाकर भी देख रहे हैं/

शाहरुख खान फिल्म की सक्सेस से खुश तो बहुत है लेकिन सूत्रों के मुताबिक उन्होंने जो तस्वीर देखी हैं पिक्चर हॉल में रॉकेट पटाको  को फोड़ते हुए उससे वह काफी चिंतित हैं क्योंकि इस तरह का प्यार फायदा नहीं बल्कि नुकसान पहुंचता है/