Skip to content

Salman Ronaldo के नजरअंदाज की पूरी सच्चाई क्या है

Salman Ronaldo के नजरअंदाज की पूरी सच्चाई क्या है आखिर क्यों सोशल मीडिया पर यह खबर सलमान के खिलाफ तेजी से फैलाई जा रही है

Salman Ronaldo के नजरअंदाज की पूरी सच्चाई क्या है आखिर क्यों सोशल मीडिया पर यह खबर सलमान के खिलाफ तेजी से फैलाई जा रही है कि सलमान खान को रोनाल्डो ने इग्नोर किया /

जब वह दोनों दुबई में पहुंचे थे एक फंक्शन पर और ऐसे में सोशल मीडिया पर बार-बार इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि रोनाल्डो ने सलमान खान को अनदेखा कर दिया उन्हें पूरी तरह से इग्नोर कर दिया/

Salman Ronaldo को देखते रहे लेकिन उन्होंने सलमान की तरफ नहीं देखा/ इस पूरे कार्यक्रम की सच्चाई हम आपको बताते हैं आखिर माजरा क्या है/ आखिर क्यों Salman के खिलाफ सोशल मीडिया पर मुहिम छिड़ा हुआ है /

सबसे पहले हम आपको दिखाते हैं वह वीडियो

https://youtube.com/shorts/2Fbkhm2LuEo?si=xZtzp3a57c_zas-Q

जिसकी चर्चाएं सोशल मीडिया पर चल रही हैं/ जिसमें बार-बार यह कहा जा रहा है कि Ronaldo ने Salman khan को इग्नोर किया है/ अगर आपने गौर से वीडियो देखा हो तो आप देख सकते हैं कि जब रोनाल्डो इवेंट पर पहुंचे तो उनके  साथ उनकी गर्लफ्रेंड भी थी और वहां पर तमाम लोग मौजूद थे जिनमें दुबई के शेख भी उनके  इस्तकबाल के लिए खड़े थे/

ऐसे में आप देख सकते हैं कि रोनाल्डो को सबसे पहले तो यह नहीं पता था कि वहां पर कौन-कौन है और उसके अलावा Ronaldo किसी की तरफ नहीं देख रहे हैं वह सिर्फ उस तरफ देख रहे हैं जहां उसको जाना है और उसके लिए वहां पर मौजूद शेख उन्हें रास्ता दिखा रहे हैं कि उन्हें किधर जाना है /

ऐसे में वहां पर सलमान खान भी मौजूद थे लेकिन क्योंकि रोनाल्डो अपनी ही धुन में मस्त थे/उनको वहां पहुंचना था जहां उसको बैठना था इसलिए रोनाल्डो का सारा ध्यान अपने स्थान को ग्रहण करने पर लगा था/ इसलिए उन्होंने  ना दाएं देखा ना बएं देखा और सीधे चले गए अब इसमें भला सलमान खान को इग्नोर करने वाली कौन सी बात थी और कहां से यह बात उठ रही है कि सलमान खान को इग्नोर कर दिया रोनाल्डो ने/

सलमान खान कोई छोटी-मोटी हस्ती तो है नहीं

जो जिनका कोई भी इग्नोर कर दे/ पूरी दुनिया में सलमान खान के चाहने वाले मौजूद हैं और और खुद रोनाल्डो भी सलमान खान के फैन हैं/

सोशल मीडिया पर वह वीडियो दिखाया जा रहा है जिसमें यह बताने की कोशिश की जारी की  रोनाल्डो ने सलमान को इग्नोर किया लेकिन आगे का वीडियो नहीं दिखाया जा रहा है जहां पर रोनाल्डो सलमान खान के साथ बैठे हैं और उनसे बात कर रहे हैं /इस तरह का मुहिम सलमान खान के खिलाफ सोशल मीडिया पर चल रहा है जहां पर सलमान खान की साख को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है/