Skip to content

बॉक्स ऑफिस पर फिल्में क्यों ओंधे मुंह गिर रही हैं

बॉक्स ऑफिस पर फिल्में क्यों ओंधे मुंह गिर रही हैं आखिर क्या वजह है

बॉक्स ऑफिस पर फिल्में क्यों ओंधे मुंह गिर रही हैं आखिर क्या वजह है जो पब्लिक दूसरी फिल्में देखना पसंद नहीं कर रही/ भले ही कितना भी प्रचार किया जाए उन फिल्मों का लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांग का रही पा रही यह फिल्में/

क्या दर्शकों का टेस्ट बदल चुका है क्या उन्हें उनकी जुबान पर पठान गदर जवान जैसी फ़िल्में  चढ़ चुकी हैं/ इन फिल्मों के आगे दूसरी फिल्मों की कोई हैसियत नहीं रह गई/ वैसे देखा जाए तो यही हाल नजर आ रहा है बॉक्स ऑफिस पर क्योंकि दर्शक बॉक्स ऑफिस की तरफ रुख नहीं कर रहे/

फिल्म पठान जनवरी में रिलीज हुई थी और उस फिल्म ने तकरीबन 700 करोड रुपए का बिजनेस किया है वर्ल्डवाइड

उसके बाद 6 महीने तक बहुत सारी फिल्में रिलीज हुई लेकिन दर्शकों ने एक के बाद एक सब फिल्मों को नकारा/

इस बीच थोड़ी बहुत कोई फिल्म चली तो वह थी थे केरल स्टोरी वह भी इसलिए चली क्योंकि उसमें जख्मों को कुरेद गया था वह भी गलत अंदाज में गलत आंकड़ों के साथ/

उसके बाद कोई भी ऐसी फिल्म नहीं थी जो बॉक्स ऑफिस पर हिट कहीं जाए/ बाद में आई गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर सनी देओल का जादू चला और ग़दर 2 ने 500 करोड रुपए का बिजनेस किया/

उसके ठीक अगले महीने एक बार फिर शाहरुख खान की फिल्म उतारी जवान जिसने वर्ल्डवाइड तकरीबन हजार करोड रुपए का बिजनेस किया/ ग़दर 2 और जवान के बाद भी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल रही/

इसका रीजन साफ नजर आ रहा है की दर्शक अब सिर्फ अपनी गाड़ी कमाई उन फिल्मों में लगाना चाहते हैं जिनमें उन्हें भरपूर मसाला मिले/ टाइम पास हो और अच्छी स्क्रिप्ट के साथ यही वजह है कि इस बीच कितनी भी फिल्में आई भले वह टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत हो/ कंगना राणावत की फिल्म तेजस/ हो अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज हो/

इसके अलावा भी कोई छोटी फिल्में आई जो जैसे की 12th फेल या फिर three of us, aankh micholi/ यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दर्शक घसीट नहीं पा रही/ कलेक्शन के मामले में तकरीबन जीरो हैं जितना बजट इन फिल्मों का है उसका कुछ परसेंटेज भी नहीं निकल पा रहा बॉक्स ऑफिस से/

सबकी नज़रें टाइगर 3 पर लगी है

दिवाली पर सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 रिलीज हो रही है और दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं/ सिर्फ इसी फिल्म का नहीं बल्कि दिसंबर में शाहरुख खान की फिल्म dunki का उससे भी ज्यादा बेसब्री से इंतजार चल रहा है और इन इंतजार के बीच में बॉक्स ऑफिस दूसरी फिल्मों के कलेक्शन को लेकर इंतजार कर रहा है/

वहां पर दर्शकों का इंतजार चल रहा है लेकिन दर्शक फिलहाल बॉक्स ऑफिस की तरफ रुख नहीं कर रहे वह सब इंतजार कर रहे हैं सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 का और शाहरुख खान की फिल्म dunki का /

ऐसे में यह समझ जा सकता है की जो डायलॉग पठान में सलमान खान शाहरुख खान से आखरी में कहते हैं कि हम लोगों को ही संभालना पड़ेगा इन बच्चों के बस की बात नहीं है/ तो ऐसा लगता है कि वह डायलॉग सही लिखा गया था बॉक्स ऑफिस के लिए/

क्योंकि हालात तो यही बता रहे हैं कि फिलहाल सारा बीड़ा सलमान खान और शाहरुख खान,सनी देओल ने हीं उठा रखा है बॉक्स ऑफिस का नहीं तो आप समझ सकते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री का क्या हाल होता अगर सलमान शाहरूख और सनी देओल ने ब्लॉकबस्टर न दी होती