Skip to content

Jhanvi kapoor की जिंदगी में कौन

Jhanvi kapoor की जिंदगी में कौन ! क्या जानवी कपूर किसी के साथ डेट कर रही है

Jhanvi kapoor की जिंदगी में कौन ! क्या जानवी कपूर किसी के साथ डेट कर रही है! इस तरह के सवाल कई बार पूछे जा चुके हैं सोशल मीडिया पर और कोई जवाब नहीं मिलता था क्योंकि जानवी कपूर बहुत ही पर्सनल लाइफ जीने में बिलीव करती हैं /

 

इसीलिए किसी को पता नहीं चल पाया की क्या जहान्वी कपूर की जिंदगी में कोई शख्स है या नहीं और वैसे उनकी जिंदगी को देखते हुए यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि jhanvi kapoor की जिंदगी में कोई शख्स है /

लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसने जानवी कपूर के अकेले होने पर question mark लगा दिया है /कुछ ऐसा हुआ जिससे पता चल रहा है कि जानवी कपूर की जिंदगी में कोई शख्स है जिसके साथ वह डेट कर रही है/ जिसके लिए वह बेहद पजेसिव हैं और उसकी हर खबर पर नजर रखती हैं/ अब आप भी सच होंगे कि आखिर वह कौन शक है जो jhanvi kapoor की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है /

कहते हैं  इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते

यह कहावत बिल्कुल सही है क्योंकि इश्क और मुश्क लाख छुपाने पर भी नहीं छुपते और ऐसे ही कुछ हुआ है जानवी कपूर के साथ भी जिन्होंने अपने रिलेशन को काफी टाइम छुपा के रखा हुआ था लेकिन एक झटके में सब बाहर आ गया /दुनिया है सब जान गई/ भले ही उसको लाख मिटाने की कोशिश की हो लेकिन तब तक jhanvi kapoor की तरकश से तीर निकल चुका था/

शिखर पहाड़िया के साथ जहान्वी कपूर का रिलेशन तकरीबन कंफर्म हो चुका है क्योंकि हाल ही में एक पार्टी के दौरान जहां पर जहान्वी कपूर नहीं थी लेकिन उनकी बहन खुशी कपूर सुहाना खान और उसके अलावा भी बहुत सारे बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज वह मौजूद थे और उसी में जहान्वी कपूर का क्लोज दोस्त और ओरी जो की बहुत जगह दिखता है सिलेब्रिटीज के साथ उसने एक वीडियो शेयर किया सोशल मीडिया पर/

जहां पर जहान्वी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया किसी एक लड़की के साथ डांस कर रहे हैं/ जिसने पिंक कलर की ड्रेस पहन रखी थी और इस वीडियो को देखने के बाद जहान्वी कपूर का रिएक्शन आना लाजमी था और उन्होंने ऐसा ही किया उन्होंने वीडियो पर कमेंट किया कि यह पिंक आउटफिट में कौन लड़की है जिसके साथ डांस कर रहे हो/ हु इस थिस पिक गर्ल/ इसके जवाब में शिखर पहाड़िया ने लिखा कि आई एम ऑल योर्स(I am all yours)

शिखर पहाड़िया का यह क्यूट सा रिप्लाई तेजी से वायरल हो गया

लेकिन इस बीच जहान्वी कपूर को समझ आ गया था कि उन्होंने जो कमेंट किया है इससे उनके रिलेशन दुनिया के सामने आ जाएगा इसलिए उन्होंने अपना कमेंट डिलीट कर दिया और दूसरी तरफ से शिखर पहाड़िया ने भी अपना कमेंट डिलीट कर दिया /

लेकिन तब तक देर हो चुकी थी क्योंकि तरकश से तीर निकल चुके थे और अब ball पब्लिक के कोर्ट में आ चुकी थी और पब्लिक ने बिना देर किए ही इस बात को वायरल कर दिया कि जानवी कपूर की जिंदगी में शिखर पहाड़िया नाम का शख्स है जिसके साथ जहान्वी कपूर डेट कर रही है/

shikhar pahariya के साथ जहान्वी कपूर वैसे भी कई बार पार्टी में देखी जा चुकी है /यही नहीं शिखर पहाड़िया कई बार बोनी कपूर के साथ भी पोज देते हुए नजर आए हैं इवेंट्स पर /इसका मतलब साफ है कि सिर्फ सिर्फ जानवी कपूर ही नहीं बल्कि उनकी फैमिली भी शिखर पहाड़िया को पसंद करती है/