Skip to content

सलमान खान पहुंचे पब्लिक के बीच

सलमान खान पहुंचे पब्लिक के बीच फिल्म का रिएक्शन जानने के लिए

सलमान खान पहुंचे पब्लिक के बीच फिल्म का रिएक्शन जानने के लिए टाइगर 3 का क्रेज इस वक्त पूरे देश में देखा जा सकता है और इसका अंदाजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लगाया जा सकता है /

जिस तरह से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन टाइगर 3 को मिल रहे हैं वह बताता है कि टाइगर 3 दर्शकों के बीच कितनी पसंद की जा रही है/ इसी के चलते सलमान खान अपने को रोक ना सके और पहुंच गए पब्लिक के बीच में/

मुंबई के थिएटर में सलमान खान पहुंचे जहां पर आम पब्लिक टाइगर 3 देखने के लिए पहुंची हुई थी /हाल में मौजूद लोगों को अंदाजा भी नहीं था कि सलमान खान यहां पर उनके बीच आने वाले हैं और अचानक से ही सलमान खान पब्लिक के बीच थिएटर के अंदर पहुंच गए/

जिनको देखने के बाद वहां मौजूद पब्लिक बेताब हो गइ खासतौर से बच्चे सलमान खान सलमान खान चिल्लाने लगे/ टाइगर टाइगर का शोर हर तरफ सुनने सुनाई देने लगा /छोटे-छोटे बच्चे जो ठीक से बोल भी नहीं सकते थे वह भी सलमान खान के क्रेज़ी फैंस निकले/

सलमान खान को अपने सामने देखकर वह भी बेहद उत्साहित नजर आ रहे थे सलमान खान ने भी पूरा वक्त दिया सभी के साथ और उन्होंने हर एक को अच्छी तरह से treat किया /

फोटो खींचने की एक होड़ सी लग गई

जाहिर है सलमान खान सामने होंगे तो हर कोई उनके साथ फोटो खींचना चाहेगा और यही हाल था पिक्चर हॉल के अंदर भी जहां पर छोटे बड़े औरतें बच्चे सब सलमान खान के साथ फोटो खींचने में लग गए/

यह पहला मौका था जब सलमान खान अपनी फिल्म को लेकर उसको उसके बारे में जानने के लिए दर्शकों के बीच यूं किसी थिएटर में पहुंचे थे/ वरना आज तक सलमान खान अपनी किसी भी फिल्म की रिलीज के बाद इस तरह से किसी थिएटर में पब्लिक के बीच नजर नहीं आए/

आमतौर पर इस तरह का एक्शन एक्टर्स की तरह से तभी देखा जाता है जब फिल्म में कुछ दम ना हो लेकिन यहां तो मामला उल्टा ही था टाइगर 3 वैसे भी हिट हो चली है और ऐसे में सलमान खान अपनी खुशी को ऑडियंस के बीच बांटने पहुंच गए जो  आहम कड़ी है सलमान खान की खुशियों की/

https://youtu.be/mn8SadnCN7U?si=Lwv0zIFH6Y0oAnmh