Skip to content

Katrina kaif roles पब्लिक हो रही बोर

Katrina kaif roles पब्लिक हो रही बोर लगातार एक जैसे रोल में ही कैटरीना को देख देख कर थक गई

Katrina kaif roles पब्लिक हो रही बोर/ टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कमाल दिखा रही है और इसमें कैटरीना कैफ को एक्शन करते हुए देखा जा रहा है /वैसे देखा जाए तो Katrina kaif ने एक था टाइगर से एक्शन करना शुरू किया था और फिर लगातार उन्होंने कई फिल्मों में एक्शन किया/ जिसमें टाइगर जिंदा है ,टाइगर 3 और सैफ अली खान के साथ आई फिल्म फेंटम में कैटरीना कैफ को जबरदस्त एक्शन करते देखा गया लेकिन अब यही एक्शन पब्लिक को रिपीटेशन लग रहा है/ कैटरीना कैफ का सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखना शुरू किया कि कैटरीना कैफ का एक्शन अब बोर करने लगा है/

टाइगर 3 में Katrina kaif ने एक्शन तो बहुत कमाल का किया है और जिस तरह से उनकी फ्लैक्सिबल बॉडी नजर आई है उससे साफ नजर आता है कि Katrina kaif  की फिटनेस कमल की है/ किसी मेल एक्टर से कम नहीं है और ठीक इसी तरह का एक्शन उनका टाइगर जिंदा है और एक था टाइगर में भी नजर आया था/

फिल्म फैंटम में भी बहुत कुछ एक्शन टाइगर सीरीज से मिलता हुआ था लेकिन अब पब्लिक को कैटरीना कैफ से कुछ अलग चाहिए अब उन्हें कैटरीना कैफ से कुछ अलग हटकर रोल चाहिए क्योंकि उन्हें Katrina kaif का एक्शन अब बहुत रिपीट लगने लगा है/ अब उनको मजा नहीं आ रहा कैटरीना कैफ को एक ही तरह का रोल करते हुए देखने में/

कैटरीना कैफ को किस रोल में देखना चाहती है पब्लिक

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा जिनका नाम Nafisa Gaffar है उन्होंने अपनी राय पेश की कैटरीना कैफ के लिए /वैसे वह बहुत बड़ी फैन है Katrina kaif की और इसीलिए उन्हें अब कैटरीना कैफ से बहुत कुछ अलग चाहिए/

वह चाहती है कि कैटरीना कैफ इस तरह के रिपीट एक्शन करते हुए नजर आए बल्कि कुछ ऐसे दमदार रोल करें जैसे कि उन्होंने फिल्म भारत में किया था /जिसमें उनके बहुत भारी भरकम डायलॉग रखे गए थे और उन्होंने उन डायलॉग को और अपने किरदार को बहुत अच्छे तरीके से निभाया था और यह साबित किया था कि अगर उनको अलग तरह के किरदार मिले तो वह उसमें भी परफेक्ट है/

यूजर Nafisa Gaffar का मानना है कि कैटरीना कैफ को बहुत हटके रोल करने चाहिए जैसे की किसी lawyer का या फिर किसी ऐसी मजलूम औरत का जो किसी बीमारी से जूझ रही हो/ या कोई ऑफबीट फिल्म करें जिसमें उनको अपनी एक्टिंग दिखाने का मौका मिले/ Nafisa Gaffar ने यह भी लिखा कि कैटरीना कैफ को आयुष्मान खुराना रणवीर सिंह शाहिद कपूर जैसे ऐक्टर्स के साथ भी काम करना चाहिए ना की सिर्फ सलमान, शाहरुख, अक्षय में ही अटकी रहे/

पिछले 20 सालों से वैसे देखा जाए तो katrina ने कोई भी वूमेन ओरिएंटेड फिल्म नहीं की है जिसमें वह अपना हुनर दिखा सके/ हमेशा उन फिल्मों का हिस्सा रहीं है जिसमें male एक्टर  फिल्म को अपने कंधे पर ढो रहे होते हैं/