Animal box office collection बेकाबू होकर दौड़ रहा है एनिमल
Animal box office collection बेकाबू होकर दौड़ रहा है एनिमल की रफ्तार रोज नए रिकॉर्ड तोड़ रही है बॉक्स ऑफिस के
तीसरे दिन का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस का वर्ल्डवाइड देखा जाए तो ढाई सौ करोड़ से ऊपर का हो चुका है और पब्लिक के अंदर इसकी बेताबी और बढ़ती जा रही है/ लोग लाइन लगाकर फिल्म के टिकट खरीद रहे हैं सिर्फ हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि है पूरी दुनिया में इस वक्त रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का डंका बज रहा है/
बॉक्स ऑफिस पर उतरते ही एनिमल ने कई रेकॉर्ड्स तोड़े थे/ फिल्म इंडस्ट्री में अभी तक किसी भी फिल्म ने पहले दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं किया था लेकिन एनिमल ने पहले दिन ही शाहरुख खान की फिल्म जवान पठान को पीछे छोड़ते हुए तकरीबन 116 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर दिखाया बॉक्स ऑफिस पर/
रणबीर कपूर की डूबती नैया को पर लगाया एनिमल ने
लगातार फ्लॉप फिल्में देते आ रहे थे रणबीर कपूर बॉक्स ऑफिस पर उनकी कोई भी फिल्म नहीं चल रही थी /ब्रह्मास्त्र को जबरदस्ती चलाया गया लेकिन उसका इतना कलेक्शन नहीं था जितना बताया गया है और यह बात रणबीर कपूर भी जानते थे कि उन्हें बॉक्स ऑफिस पर हार का सामना करना पड़ रहा है लेकिन फिल्म एनिमल ने रणबीर कपूर के डूबते हुए करियर को सातवें आसमान पर ले जाकर बैठा दिया है /
फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर बॉबी देओल और रश्मिका मंडाना के साथ अनिल कपूर का भी सशक्त किरदार है लेकिन पूरी फिल्म रणबीर कपूर के कंधों पर टिकी थी और रणबीर कपूर ने अपने कंधों पर बखूबी उठाया है/
Sam bahadur Animal की आंधी में उड़ गई
इंडिया के फर्स्ट फील्ड मार्शल Sam manekshaw की जिंदगी पर आधारित फिल्म sam bahadur एनिमल की आंधी में उड़ती हुई नजर आ रही है/ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो छोड़िए किसी के जिक्र में भी उसका जिक्र नहीं निकल रहा और यह पहले से अनुमान भी लगाया जा रहा था कि जिस तरह से एनिमल का दबदबा लोगों के बीच देखने मिल रहा था/ जितना क्रेज एनिमल का नजर आ रहा था उसका तो एक चौथाई भी craze sam bahadur का नजर नहीं आ रहा था/
गलत वक्त पर और गलत जगह पर टक्कर मार दी sam bahadur के प्रोड्यूसर्स ने/ उन्हें भी समझ आ रहा था कि एनिमल से उनका भीड़ना सही नहीं होगा लेकिन बावजूद इसके वह एनिमल से भीड़ गए /
वैसे भी sam bahadur में बहुत सारी खामियां थी/ मेघना गुलजार ने डायरेक्शन के प्वाइंट व्यू से फिल्म के साथ जस्टिस नहीं किया था उसी का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है बॉक्स ऑफिस पर और रही सही कसर उन्होंने एनिमल से भीड़ कर पूरी कर दी/