Skip to content

Film Animal Success देखकर रणबीर कपूर ने मिस किया पिता ऋषि कपूर को

Film Animal Success देखकर रणबीर कपूर ने मिस किया पिता ऋषि कपूर को

Film Animal Success बॉक्स ऑफिस पर फिल्म एनिमल ने एक हंगामा मचा रखा है इस वक्त/ बॉक्स ऑफिस पर ऐसी आंधी चल रही है एनिमल की जिसकी चपेट में जो फिल्म आ रही है वह तिनके की तरह उड़ती जा रही है/ सिर्फ यही नहीं बल्कि एनिमल का असर ott पर रिलीज हो रही फिल्मों पर भी देखा जा सकता है/ एनिमल के सामने ott पर भी जो रिलीज हो रही है फिल्में पब्लिक उनको भी देखने में इंटरेस्ट नहीं दिख रही/ इस वक्त हर कोई बस एनिमल देखना चाह रहा है और उसी के चर्चे हर तरफ चल रहे हैं/

एनिमल की इतनी बड़ी सक्सेस को देखकर रणबीर कपूर को अपने पिता ऋषि कपूर की याद आई /मिस कर रहे हैं रणबीर कपूर अपने पिता ऋषि कपूर को उन्हें इस बात का अफसोस है कि उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म की खुशियां वह अपने पिता ऋषि कपूर के साथ नहीं बांट सकते हैं/

वह अपने पिता ऋषि कपूर को बेहद मिस कर रहे हैं वह जानते हैं कि अगर ऋषि कपूर जिंदा होते हैं तो उनका सीना 56 इंच का हो गया होता/ खुशी के मारे वह फूले नहीं समा रहे होते /

ऋषि कपूर जब जिंदा थे उन्हें यह पता था कि उनका बेटा रणबीर कपूर एक बड़ा स्टार है लेकिन उन्होंने अपने सामने अपनी जिंदगी में रणबीर कपूर की किसी भी ऐसी फिल्म को नहीं देखा जिसने बॉक्स ऑफिस पर सारे रेकॉर्ड्स तोड़े हो कमाई के /

Film Animal Success एनिमल ने रणबीर कपूर को वापस रेस में ला दिया

रणबीर कपूर एक बार फिर वापस रेस में दौड़ने लगे उस रेस में जिससे वह भटक गए थे लेकिन एनिमल ने उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के उन चंद एक्टर्स की रेस में खड़ा कर दिया जो बड़ा खेल खेल रहे हैं/

जिनकी फिल्में 500 करोड़ से ऊपर का धंधा कर रही है बॉक्स ऑफिस पर और इसमें शाहरुख सलमान आमिर सनी देओल का नाम शामिल है और अब इसी रेस में रणबीर कपूर की फिल्म भी शामिल हो चुकी है जिसने अभी तक वर्ल्ड वाइड तकरीबन 800 करोड़ का बिजनेस कर लिया है/

जो लोग कहते थे कि रणबीर का करियर खत्म हो गया है और लोगों को यह लगता था कि सिर्फ शाहरुख सलमान की फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर रंग जमा रही हैं वह सब गलत साबित हो गए सिर्फ एक हिट से रणबीर कपूर की/

पार्लियामेंट में भी एनिमल का जिक्र शुरू हो गया

यह भी एक ऐतिहासिक क्षण है फिल्म एनिमल के लिए क्योंकि इसका जिक्र पार्लियामेंट में भी हुआ है भले ही वह नेगेटिव तौर पर जिक्र छिड़ा हो फिल्म एनिमल का लेकिन फिल्मों के लिए सिर्फ पब्लिसिटी होती है उसमें नेगेटिव या पॉजिटिव नहीं देखा जाता/