Skip to content

Ram Gopal varma Film Vyooham

Whatsapp Image 2023 12 26 At 10.58.35 Am

Ram Gopal varma Film Vyooham को लेकर निशाने पर

Ram Gopal varma Film Vyooham को लेकर निशाने पर हमेशा ही किसी न किसी बात को लेकर  सुर्खियों में रहते हैं निर्माता निर्देशक रामगोपाल वर्मा खास तौर से वह कुछ ना कुछ ऐसी बात कहां करते हैं जिससे उनके खिलाफ लोग हो जाते हैं/ कभी फिल्म इंडस्ट्री के लोग तो कभी आम जनता लेकिन राम गोपाल वर्मा की सेहत पर किसी की बात का कोई असर नहीं पड़ता उनके दिल में जो होता है वही वह करते हैं/

एक बार फिर रामगोपाल वर्मा निशाने पर आए हैं उन लोगों के जो चंद्रबाबू पवन कल्याण और नारा लोकेश के सपोर्टर हैं/ एक बार फिर Ram Gopal varma ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी वजह से बहुत सारे लोग हैदराबाद में उनके खिलाफ हो गए हैं/

हैदराबाद में Ram Gopal varma के ऑफिस के बाहर काफी टेंशन देखा गया जहां पर बहुत सारे लोग इकट्ठा हो गए थे प्रोटेस्ट करने के लिए और उन्होंने अपने प्रोटेस्ट के दौरान रामगोपाल वर्मा की फिल्म Vyooham के पोस्टर्स जलाए और नारेबाजी की/

बताया जा रहा है कि रामगोपाल वर्मा ने जो फिल्म बनाई है Vyooham इस फिल्म में उन्होंने 2024 के इलेक्शन को ध्यान में रखते हुए उन्होंने वाईएस जगन को एक हीरो के तौर पर दिखाया है और वहीं पर चंद्रबाबू पवन कल्याण और नारा लोकेश को नेगेटिव लाइट में पेश किया है /

जिसके चलते इनके सपोर्टर ने रामगोपाल वर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उनकी फिल्म के पोस्टर्स उनके ऑफिस से सामने जलाएं और जमकर नारेबाजी की /

 सुर्ख़ियों में बने रहने की आदत है Ram Gopal varma को

कभी उनका ऐसा वीडियो वायरल होता है जिसमें वह एक्ट्रेस के साथ जबरन डांस कर रहे हैं नशे में/

मुंबई में हुआ आतंकी हमले के दौरान भी राम गोपाल वर्मा निगेटिव लाइट के साथ सामने आए थे जब उन्होंने तत्कालीन चीफ मिनिस्टर स्वर्गीय विलास राव देशमुख और उनके बेटे रितेश देशमुख के साथ ताज होटल पहुंचे थे /

जहां पर वह उस जगह पर नजर आए थे जहां पर आतंकी हमला हुआ था और उस जगह पर किसी और को जाने की इजाजत नहीं थी क्योंकि जांच एजेंसी काम कर रही थी/ ऐसे में राम गोपाल वर्मा का रितेश देशमुख के साथ उस जगह पर पहुंचना इस बात को हवा देने लगा था कि रामगोपाल वर्मा 26 11 आतंकी हमले पर फिल्म बनाने के चक्कर में ताज होटल पहुंचे हैं/ उसके बाद काफी ज्यादा लोगों की नाराजगी सामने आई थी रामगोपाल वर्मा और विलास देशमुख को लेकर/