Skip to content

Bipasha Basu tantrums ने 3 घंटे तक शूटिंग रोक दी थी

Whatsapp Image 2024 01 01 At 7.05.46 Pm (1)

Bipasha Basu tantrums ने 3 घंटे तक शूटिंग रोक दी थी

Bipasha Basu tantrums ने 3 घंटे तक शूटिंग रोक दी थी मामला जुड़ा था वैनिटी वैन से जिसकी वजह से बिपाशा ने 3 घंटे तक शूटिंग को होल्ड पर कर दिया था और जब उनको वैनिटी मिली उसके बाद ही उन्होंने शूटिंग शुरू की/

आजकल तो हर star के पास पर्सनल वैनिटी वैन होती हैं और अब तो यह एक स्टेटस सिंबल भी बन गया है की किसके पास कितनी अच्छी वैनिटी वैन है और देखा जाए तो तकरीबन हर बड़े सितारे के पास उसकी वैनिटी वैन उसके साथ ही चलती है/ चाहे उसका शूट मुंबई के अंदर हो या फिर मुंबई के आसपास के इलाकों में हो लेकिन स्टार की अपनी वैनिटी वैन शूटिंग पर पहुंच जाती है/

लेकिन एक वक्त था जब किसी के पास पर्सनल वैनिटी वैन नहीं हुआ करती थी और बहुत ही कम वैनिटी वैन हुआ करती थी ऐसे में प्रोड्यूसर्स वैनिटी वैन मंगा लिया करते थे किराए पर/

सिंगल डोर वैनिटी वैन चाहिए थी बिपाशा बसु को

फिल्म जाने होगा क्या की शूटिंग चल रही थी इसमें बिपाशा बसु आफताब शिवदासानी और प्रीति जांघियानी थी/

शूंटिंग स्पॉट पर प्रोड्यूसर ने वैनिटी वैन मंगाई हुई थी जिसमें एक वैनिटी वैन प्रीति जांघियानी को दी गई थी और बिपाशा बसु को जो वैनिटी वैन दी गई थी वह डबल डोर की वैनिटी वैन थी/ डबल डोर का मतलब होता है कि एक ही van को दो लोग शेयर कर रहे होते हैं/ अलग-अलग केबिन के साथ /

जबकि अंदर से दोनों ही अलग केबिन होते हैं दोनों के van में जाने के रास्ते भी अलग होते हैं लेकिन बिपाशा बसु ने जब यह देखा कि उनको डबल डोर की वैनिटी वैन मिली है तो वह आग बबूला हो गई और उनका गुस्सा सातवें आसमान से बातें करने लगा/ उन्होंने शर्त रख दी कि उन्हें सिंगल डोर वाली vanity van अरेंज कराई जाए वरना वह शूट नहीं करेंगी/

बिपाशा बसु अपनी कर में ही बैठी रही और फिल्म jaane hoga kya की शूटिंग 3 घंटे तक रुकी रही जब तक बिपाशा बसु के लिए सिंगल डोर की vanity van अरेंज नहीं कर दी गई/

Whatsapp Image 2024 01 01 At 7.05.46 Pm

फिल्म jaane hoga kya के प्रमोशन में भी बिपाशा बसु ने कॉरपोरेट ना के बराबर किया था उन्होंने इस फिल्म का प्रमोशन ना के बराबर किया था/

फिल्म jaane hoga kya का प्रमोशन जब शुरू हुआ तो उसमें बिपाशा बसु कहीं नजर नहीं आ रही थी मीडिया के सामने /बिपाशा बसु ने इस फिल्म का प्रमोशन नहीं किया था बल्कि आफताब  और प्रीति जंज्ञानी ने पूरी कोशिश की थी की फिल्म का प्रमोशन जमकर हो सके

उस वक्त बिपाशा बसु एक बड़ी स्टार थी और उनके प्रमोशन से दूर रहने पर फिल्म को काफी नुकसान पहुंचा था क्योंकि उस वक्त publicity का सिर्फ एक ही तरीका था कि मीडिया के सामने जाकर मिले इंटरव्यूज करें आजकल जैसा नहीं था/ उस वक्त सोशल मीडिया का जमाना नहीं था/ इस वजह से फिल्म jaane hoga kya का प्रमोशन खटाई में पड़ गया था/