Karan johar को Bombay High Court से मिली बड़ी राहत
Karan johar को Bombay High Court से मिली बड़ी राहत/ बॉम्बे हाई कोर्ट ने करण जौहर की जो नींदे उड़ चुकी थी उनको आराम दे दिया है /बॉम्बे हाई कोर्ट ने Karan johar के हक में फैसला किया है /यह वह फैसला था जिसके लिए Karan johar काफी बेचैन थे उनको अपनी बदनामी का बड़ा डर सता रहा था/ अपने नाम के खराब होने का अंदेशा था /जिसकी वजह से करण जौहर ने Bombay High Court का रुख किया था और जिस तरह उन्होंने सोचा था उस तरह से उनके हक में फैसला भी आया/
करण जौहर के नाम को बदनाम करते हुए एक फिल्म आ रही थी जिसका नाम था शादी के डायरेक्टर करण और जोहर /इस नाम की फिल्म के वजूद में आते ही करण जौहर काफी सतर्क हो गए/
उन्हें लगा कि अगर उन्होंने इस वक्त कोई बड़ा कदम नहीं उठाया तो जिंदगी भर उन्हें मलाल रहेगा कि उनका नाम किसी ने खराब कर दिया/ उनके नाम का गलत इस्तेमाल करके/ इसीलिए कल जौहर ने सीधे Bombay High Court का दरवाजा खटखटाया यह कहते हुए कि उनके नाम को लेकर का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है/ उनके नाम पर जो फिल्म बन रही है शादी के डायरेक्टर करण और जोहर इस टाइटल पर रोक लगा दी जाए /
कोर्ट ने पूरी बात सुनी और उसने पाया कि Karan johar की अपील बिल्कुल ठीक है इसलिए Bombay High Court ने इस लिए फिल्म के टाइटल पर रोक लगा दी है/ यानी कि जो टाइटल था फिल्म का शादी के डायरेक्टर करण और जोहर अब यह टाइटल बदलना पड़ेगा डायरेक्टर प्रोड्यूसर को/
Karan johar हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं
डायरेक्टर Bablu singh ने एक फिल्म बनाई उसका नाम रखा शादी के डायरेक्टर करण और जोहर/ इस टाइटल को उन्होंने रजिस्टर भी कराया और उसके बाद उन्होंने फिल्म को कंप्लीट भी किया /सूत्रों के मुताबिक फिल्म रिलीज के लिए तैयार हो गई है अब ऐसे में यह खबर करण जौहर तक भी पहुंची और करण जौहर ने जब Karan johar का दरवाजा खटखटाया /तब Bombay High Court ने थर्सडे को ही टाइम दे दिया/ उनकी अपील पर सुनवाई के लिए और पूरी बात सुनने के बाद Bombay High Court ने को यह लगा कि अगर इस title के साथ फिल्म रिलीज होती है तो कहीं ना कहीं करण जौहर के नाम को बदनाम किया जाएगा/ उनके नाम का मजाक बनाया जाएगा/ इस तरह से Bombay High Court ने डायरेक्टर bablu singh के टाइटल को रिजेक्ट कर दिया और अब करण जौहर को बड़ी राहत दी गई है/
नेपोटिज्म को लेकर हमेशा करण जौहर का नाम घसीटा जाता रहा है/ सबसे ज्यादा उनके खिलाफ कंगना राणावत नजर आती है और हमेशा ही यह कहा जाता है कि करण जौहर हमेशा फिल्म इंडस्ट्री के ही लोगों को चांस देते आए हैं/ कभी वह न्यू कॉमर्स को चांस नहीं देते इस पर भी करण जौहर ने कई बार सफाई दी हैं लेकिन सच्चाई तो यह है कि करण जौहर के नाम पर नेपोटिज्म की छाप लग चुकी है/