Nawazuddin Siddiqui प्यार तो वह शह है जो कब कहां किसको और कैसे हो जाए कहना नामुमकिन है/इस शह पर किसी का कोई बस नहीं चला और जब लोग प्यार में पड़ जाते हैं तो फिर उन्हें कहां होश होता है/ फिर तो बस वह चाहते हैं कि प्यार में सारी हदें पार कर दें/
हर किसी का अपना फलसफा होता है प्यार के बारे में ,नवाजुद्दीन सिद्दीकी का भी अपना फलसफा है प्यार को लेकर, उनका यह फलसफा ऐसा है जिसको सुनने के बाद आप भी सच में पड़ जाएंगे कि आखिर नवाजुद्दीन सिद्दीकी यह क्या कह रहे हैं/
प्यार को लेकर Nawazuddin Siddiqui ने वह बात कही जिसको सुनने के बाद यह समझ आया कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी गहरी चोट खाए हुए हैं प्यार में/
काफी जज्बाती बात कह गए Nawazuddin Siddiqui बातों ही बातों में/ जिक्र मोहब्बत का चल रहा था और नवाजउद्दीन सिद्दीकी अपनी आप बीती सुनाने लगे/
Nawazuddin Siddiqui ने भी लव मैरिज की थी
नवाज और आलिया का रिश्ता बहुत पुराना है/आलिया से नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शादी की थी और उनसे बच्चे भी हैं लेकिन सब जानते हैं कि नवाज और आलिया की शादीशुदा जिंदगी किसी रोलर कोस्टर राइड से काम नहीं रही/
एक वक्त आ गया था जब दोनों एक दूसरे की शक्ल भी देखना गवारा नहीं कर रहे थे /दोनों ही अलग-अलग रहे थे/बच्चे आलिया के साथ थे लेकिन नवाज अपने पिता होने का पूरा फर्ज निभा रहे थे/यानी कि बच्चों की पूरी देखभाल कर रहे थे/
नवाज जब बड़े star नहीं बने थे तब से नावाज और आलिया के बीच प्यार चल रहा था/दोनों एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे और वह प्यार शादी में बदल गया /
लेकिन लोग कहते हैं कि गरीबी जब आती है तो प्यार खिड़की से निकाल कर बाहर चला जाता है और ऐसे ही कुछ हाल नवाज और आलिया के बीच में थे/शादी तो कर लि थी लेकिन हालात गरीबी रेखा से नीचे चल रहे थे/
बाद में जब नमाजनवाजुद्दीन सिद्दीकी को ऊपर वाले ने नवाजा तब तक नावाज और आलिया के बीच दूरियां शुरू हो चुकी थी और दोनों एक दूसरे से अलग रहने लगे थे/
आलिया की जिंदगी में भी कोई और आ गया था जिसके साथ वह शादी करना चाहती थी लेकिन नवाज से डाइवोर्स नहीं हुई थी ,बच्चे भी बड़े हो गए थे/
किसी दो सिरों को जिस तरह से पुल जोड़ता है ठीक उसी तरह से बच्चों ने पुल का काम किया और अपने मां-बाप को फिर से एक कर दिया नवाज और आलिया फिर से एक ही छत के नीचे आ गए सिर्फ बच्चों की खातिर/
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लेकिन प्यार के लिए वह बात कही जिसमें बहुत गहराई थी
हमने शुरू में जिक्र किया था की नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने दिल की वह बात कही जिसको सुनकर आपको हैरानी होगी और वह बात नवाजुद्दीन ने प्यार को लेकर की थी/
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के मुताबिक अगर आपको किसी से प्यार हो जाए और सामने वाले को भी आपसे प्यार हो जाए और प्यार परवान चढ़ जाए तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए/
प्यार को जिंदा रखना है तो आपको शादी नहीं करनी चाहिए उससे /यानी की अगर आपको अपना प्यार हमेशा जिंदा रखना है तो उस प्यार को शादी के बंधन में नहीं बांधना चाहिए ऐसा मानना हैनवाजुद्दीन सिद्दीकी का/
बड़ी बात कही नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने प्यार को लेकर कि अगर अपने प्यार को हमेशा जिंदा रखना है तो उस शख्स से कभी शादी ना करें और नवाजुद्दीन के इन शब्दों में ऐसा लग रहा था कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी जिंदगी का सफर शामिल है वह सफर जो उनका शादी से पहले आलिया के साथ शुरू हुआ था/