Security guard पर चाकू से हमला अस्पताल में गुटका ले जाने से मना किया तो चाकू से हमला किया/ यह सभी जानते हैं कि गुटके का नशा बड़ा खतरनाक होता है/ एक बार इसकी लत जिसको लग जाए फिर वह अच्छे बुरे में फर्क खत्म कर देता है/
गुटके का नाश करने वाले किसी भी हाल में गुटखा छोड़ नहीं सकते हैं उन्हें हर हाल में गुटखा चाहिए ,फिर वह यह भी नहीं देखते की किस जगह पर वह गुटखा खा रहे हैं/
अपनी जिद के आगे वह किसी की नहीं सुनते, गुटखा खाने वाले हर जगह गुटखा ले जाने के लिए तैयार रहते हैं फिर चाहे वह जगह गुटके के लिए ban ही क्यों ना हो/
Security guard पर चाकू से हमले का मामला सामने आया
मामला कोटा का बताया जा रहा है जहां पर एक मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में चार युवकों ने वहां तैनात तीन सुरक्षा गार्ड्स पर चाकू से हमला कर दिया/
चाकू से हमला करने के पीछे वजह कुछ और नहीं बल्कि गुटखा थी/ जीस सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में चार युवकों ने सुरक्षा गार्ड पर हमला किया वहां बात इतनी सी थी कि सुरक्षा गार्ड ने चार युवकों को सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के अंदर गुटका ले जाने से मना किया/
जाहिर है अस्पताल के अंदर गुटका या दूसरे नशीले पदार्थ प्रतिबंधित होते हैं और ऐसे में वहां पर तैनात गार्डों की ड्यूटी होती है कि वह सब की चेकिंग करें और कोई भी इस तरह का मामला सामने आए तो उसको रोके/
कोटा मेडिकल कॉलेज सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के 3 सुरक्षा गार्ड पर चार युवकों ने इसलिए हमला किया क्योंकि उन guards ने उन्हें गुटका ले जाने से रोका था/
इस बात पर युवकों ने सुरक्षा गार्ड पर चाकू से हमला कर दिया और यह घटना सुबह 7:00 बजे की बताई जा रही है/ हमले में घायल गार्ड के नाम सुरेंद्र कुमार, शिव कुमार और रामकरण बताए जा रहे हैं/
आनन फानन में तीनों घायल गार्ड को अस्पताल में ही भर्ती कराया गया /जहां पर रामकरण की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है/पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है/