Skip to content

Salman khan KK Goswami का याराना क्यों टूटा

Salman khan KK Goswami का याराना क्यों टूटा/Salman khan के लिए बड़ा मशहूर है कि वह एक बार जिससे दोस्ती करलें तो फिर उसके लिए हद से गुजर जाते हैं/ वहीं दूसरी तरफ अगर वह एक बार किसी से दूरियां बढ़ा लें तो फिर दुनिया में ऐसी कोई ताकत नहीं कि वह दूरियां कम कर सके सलमान के बीच/

एक्टर KK Goswami जो की ड्वॉर्फ हैं/ ड्वॉर्फ एक्टर्स के कुछ लिमिटेशन होते हैं और इसीलिए उन्हें बहुत कम काम मिलता है, जिसको अच्छा काम कहा जाता है/

लोगों के लिए KK Goswami बहुत हद तक हंसी मजाक के पात्र होंगे लेकिन Salman khan के लिए वह एक दोस्त हुआ करते थे/ Salman khan ने कभी उनका मजाक नहीं बनाया उनके कद को लेकर/ कभी गहरी दोस्ती हुआ करती थी सलमान खान और केके गोस्वामी के बीच लेकिन यहां पर चुक हो गई KK Goswami से/

Salman khan KK Goswami दोनों का काफी वक्त एक दूसरे के साथ गुजरा करता था

इस बात का मलाल केके गोस्वामी को बहुत है कि उनकी वजह से यह कहें कि उनकी नादानी की वजह से सलमान खान जैसा दोस्त उनके उनकी जिंदगी से निकल गया/ जिस सलमान खान से दोस्ती करने के लिए दुनिया दुआएं मांगती है, वही हीरे जैसा दोस्त केके गोस्वामी की गलती से उनसे दूर चला गया/

एक वक्त जब केके गोस्वामी के पास काम नहीं था/ यह उस वक्त की बात है जब फिल्म औजार बनने वाली थी, सलमान खान ने उस वक्त केके गोस्वामी को इंडस्ट्री में काम दिलाया/ धीरे-धीरे केके गोस्वामी को काम मिलना शुरू हो गया इंडस्ट्री के अंदर/ सलमान खान का बहुत बड़ा हाथ था केके गोस्वामी को काम दिलाने में लेकिन KK Goswami Salman khan के एहसान को भूल गए/

KK Goswami में अहंकार आ गया था

खुद KK Goswami कहते हैं कि उनके अंदर काफी अहंकार आ गया था और वह खुद अपने को किसी हीरो से कम नहीं समझते थे/ उनके साथ भी 8 -10 लोग  उनके आगे पीछे चला करते थे जब वह शूटिंग कर रहे होते थे/

इस तरह से जब उनके साथ 8-10 लोग चलते थे तो उनको ऐसा लगने लगा था कि वह सलमान खान से कम नहीं है क्योंकि सलमान खान के साथ भी इतने लोग आगे पीछे चला करते थे/ केके गोस्वामी बताते हैं कि फिल्म सिटी में सलमान खान की शूटिंग चल रही थी और उन्हीं के सेट के बगल में उनकी भी शूटिंग चल रही थी सीरियल की जो की बहुत मशहूर हो चुका था/

उस सीरियल में केके गोस्वामी का किरदार इतना हिट हो गया था की पूरी दुनिया में उनके चर्चे हो रहे थे/ ऐसे में बगल के सेट पर ही सलमान होते थे लेकिन केके गोस्वामी उनसे मिलने नहीं जाते थे/

अक्सर सलमान खान अपनी van के बाहर ही बैठे होते थे और केके गोस्वामी अपनी van से निकलकर सेट पर जा रहे होते थे लेकिन वह सलमान से नहीं मिलते थे/ जबकि वह देखा भी करते थे सलमान खान को और सलमान खान भी उनको कनक्खियों से देखा करते थे/

KK Goswami इस सोच में रहते थे कि सलमान खान से वह मिलने जाएंगे और इत्मीनान से मिलने जाएंगे/ जिससे वह उनके पास लंबे वक्त तक बैठ सके/ उनसे बात कर सकें लेकिन यहीं पर वह चुक गए /

उनको यह लगता था कि सलमान खान को यह नहीं लगेगा कि वह उनको इग्नोर कर रहे हैं लेकिन हकीकत तो यही है कि सलमान खान की जगह कोई भी होता तो वह यही समझता कि सामने वाला इग्नोर कर रहा है /जबकि वह कभी ज्यादातर वक्त में उनके साथ ही रहा करता था/

यह एक ऐसी भूल की KK Goswami ने जिसका पछतावा उनको आज तक है

जब फिल्म प्यार किया तो डरना क्या की शूटिंग चल रही थी और सलमान खान सेट पर थे वहीं बगल के सेट पर बिंदु दारा सिंह और केके गोस्वामी अपने सीरियल की शूटिंग कर रहे थे/

अचानक से सलमान खान अपनी van से बाहर निकले और बिंदु दारा सिंह जो सलमान के करीबी दोस्त हैं उन्होंने KK Goswami का हाथ पकड़ा और सलमान की तरफ देखते हुए कहने लगे ईनसे मिलो यह बहुत बड़े star हैं/

KK Goswami की तो जैसे सांस ही रुक गई उन्हें आज तक याद है कि वह बिंदु दारा सिंह को चुप करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन बिंदु दारा सिंह अपनी धुन में थे और वही सलमान खान के चेहरे पर कोई रिएक्शन नहीं आ रहा था केके गोस्वामी को देखकर/

अब यहां पर केके गोस्वामी समझ गए की उनसे वह भूल हो चुकी है जिसका खामियाजा किसी भी सूरत में भरा नहीं जा सकता/