Skip to content

Sanjay Dutt UK Visa rejected

Sanjay Dutt UK Visa rejected संजय दत्त के लिए काफी शॉकिंग न्यूज़ रही जब उन्हें पता चला कि उनका UK का वीजा कैंसिल कर दिया गया है जो कि पहले उन्हें grant किया गया था/ यूके जाने के लिए संजय दत्त तैयार थे वहां पर उनको शूटिंग के लिए जाना था और इसके लिए उन्होंने यूके का वीजा अप्लाई किया था जो की अप्रूव हो गया था/

उसकी सारी फीस भी जमा हो चुकी थी लेकिन लास्ट मोमेंट पर संजय दत्त का UK का वीजा कैंसिल कर दिया गया/ फिल्म सन ऑफ सरदार की शूटिंग के लिए संजय दत्त को यूके जाना था इस फिल्म में संजय दत्त एक अहम किरदार करने वाले थे जैसे कि उन्होंने सन ऑफ सरदार के फर्स्ट पार्ट में किया था/

शूटिंग की सारी तैयारियां हो चुकी थी संजय दत्त भी तैयार थे UK जाने के लिए लेकिन यूके अथॉरिटीज ने यह कहकर लास्ट मोमेंट पर संजय दत्त का वीजा कैंसिल कर दिया कि उनके कंट्री के law संजय दत्त को अलाउड नहीं कर रहे/

 

वजह उन्होंने यह बताइ कि संजय दत्त का जो पिछला रिकॉर्ड रहा है, जिस वजह से उन्हें जेल जाना पड़ा था/ वह सब देखते हुए यूके अथॉरिटी ने संजय दत्त का वीजा कैंसिल कर दिया/ जबकि पहले इसी अथॉरिटी ने संजय दत्त का वीजा अप्रूव किया था, पहले किस बात के लिए अप्रूव किया था और बाद में क्यों कैंसिल कर दिया यह सोचने वाली बात है/

Sanjay Dutt UK Visa reject हुआ तो रवि किशन आ गए

फिल्म सन ऑफ सरदार में संजय दत्त के किरदार के लिए रवि किशन को लिया गया/ जिस किरदार को संजय दत्त निभा रहे थे और वीजा रिजेक्ट होने की वजह से शूटिंग अटेंड नहीं कर सकते थे वह यूके में, इस लास्ट मोमेंट पर संजय दत्त की जगह पर रवि किशन को अप्रोच किया गया और उन्हें संजय दत्त का किरदार निभाने के लिए दिया गया/

रवि किशन जो कि संसद भी हैं और एक बेहतरीन एक्टर भी हैं/ उनकी लास्ट फिल्म लापता लेडीज आई थी जिसमें उनके काम को बहुत सराहा गया/ फिल्म लापता लेडिस में रवि किशन ने एक पुलिस इंस्पेक्टर का रोल किया था/

संजय दत्त अभी तक इस बात के लिए परेशान है कि आखिर UK ने उनका वीजा उस बात के लिए कैंसिल किया जिस बात की सजा वह पूरी कर चुके हैं और वह पूरी दुनिया में ट्रैवल किया करते हैं लेकिन कहीं भी उनके गड़े मुर्दे नहीं उखड़े जाते/

अब बताया जा रहा है कि संजय दत्त को फिल्म सन ऑफ सरदार में एक cameo का किरदार दिया जाएगा क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि संजय दत्त का प्रसेंस इस फिल्म के लिए बहुत जरूरी है और यह कैमियो का किरदार वह तब निभाएंगे जब इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में होगी/