Skip to content

Manoj Kumar Film Kranti के दावों में कितना दम

Manoj Kumar Film Kranti के दावों में कितना दम, मनोज कुमार ने एक ऐसा दावा किया है जिसको सुनने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे और इस सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर Manoj Kumar इतना बड़ा दावा कैसे कर सकते हैं

हिंदुस्तान में मनोज कुमार को भारत कुमार के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि मनोज कुमार एक अकेले ऐसे फिल्म मेकर और एक्टर है जिन्होंने देशभक्ति पर कई फिल्में बनाई है और खास बात यह है कि इनकी हर फिल्म सुपर डुपर हिट साबित हुई है बॉक्स ऑफिस पर/

पैट्रियोटिक फिल्मों की जब भी बात चलती है तो सबके जहन में मनोज कुमार की फिल्में ही आती हैं /Manoj Kumar ने अपनी बनाई हुई हर पैट्रियोटिक फिल्म में बतौर नायक काम किया है/ मनोज कुमार की आखिरी पैट्रियोटिक फिल्म जो की बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ने ने में कामयाब हुई थी तो वह फिल्म थी क्रांति जो की 1982 में रिलीज हुई थी/

”Manoj Kumar Film Kranti के दावों में कितना दम” फिल्म Kranti को लेकर ही Manoj Kumar ने बड़ा दावा किया है

1981 में आई फिल्म क्रांति जब बॉक्स ऑफिस पर उतरी तो हर तरफ इसने एक हंगामा बरपा कर दिया था/ रात से ही लोग टिकट लेने के लिए लाइन में लग गए थे, यहां तक की लाइन में बैठे-बैठे वही सो भी गए थे/

उस वक्त बॉक्स ऑफिस की खिड़की सुबह तकरीबन 10:00 बजे खुलती थी और लोग रात में ही लाइन लगाकर खड़े हो गए थे क्योंकि उन्हें फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखना था क्रांति का /फिल्म क्रांति में मनोज कुमार, दिलीप कुमार, शशि कपूर, हेमा मालिनी और टॉम अल्टर मेंन लीड में नजर आ रहे थे /इस फिल्म की कहानी लिखी थी Salim Javed ने उस वक्त जावेद अख्तर की फिल्म राइटिंग में तूती बोलती थी/

लगातार हिट फिल्में देते चले आ रहे थे Salim Javed और इस जोड़ी के आगे किसी की भी नहीं चल रही थी, जिस फिल्म में जावेद अख्तर की राइटिंग होती थी वह फिल्म हिट की गारंटी बन  जाती थी/

पब्लिक को सलीम जावेद की कहानी इस कदर पसंद आई थी कि जैसे ही उनका नाम किसी फिल्म के साथ जुड़ता था लोग इंतजार करने लगते थे फिल्म के रिलीज होने का/

Manoj Kumar ने फिल्म क्रांति पर अपना हक जताया है

इसमें कोई शक नहीं की मनोज कुमार ने ही फिल्म क्रांति बनाई थी/ इस फिल्म को मनोज कुमार ने हीं प्रोड्यूस किया था और उसमें शानदार एक्टिंग भी की थी/

बात आती है जब कहानी की जिसको सलीम जावेद ने लिखा था, बस इसी बात पर मनोज कुमार ने अपना दावा ठोका है कि सलीम जावेद ने फिल्म क्रांति की कहानी नहीं लिखी थी बल्कि उन्होंने खुद ही लिखी थी/

मनोज कुमार ने यह दवा किसी और के सामने नहीं बल्कि सलमान खान से किया, सोचिए आप सलमान खान जो कि सलीम खान के बेटे हैं उनसे ही इतना बड़ा दावा कर दिया कि फिल्म क्रांति उनके पिता ने नहीं बल्कि उन्होंने खुद ही लिखी थी/

यह बात सुनते ही सलमान खान के तो होश उड़ गए, वह भी सकते में आ गए कि आखिर इतनी बड़ी बात मनोज कुमार उनसे कैसे कह सकते हैं/ हर कोई जानता है की क्रांति सलीम जावेद की कलम से निकली है/ सलमान खान का पूछना लाजमी था कि आप इतना बड़ा दावा कैसे कर सकते हैं की फिल्म क्रांति उनके पिता सलीम खान और जावेद साहब ने नहीं लिखी बल्कि आपने लिखी है/

इस बात पर मनोज कुमार का कहना था कि वह सलीम जावेद को बताते थे की यह सीन है और यह चीज लिख कर दे दो और सलीम जावेद वहीं पर बैठकर सीन लिखकर उनको दे दिया करते थे और इसके पीछे जो सोच थी वह खुद मनोज कुमार की थी/

सलीम जावेद को जब यह बात पता चली तो उन्होंने इस बात को सीरियसली नहीं लिया बल्कि एक तरह से मनोज कुमार का हल्का-फुल्का मजाक बनाते हुए बात को टाल दिया क्योंकि वह जानते थे कि मनोज कुमार के दावे में कोई दम नहीं है/

1 thought on “Manoj Kumar Film Kranti के दावों में कितना दम”

  1. Puff Bunny Flavors offer a playful, flavorful vaping experience with sweet, vibrant tastes. Compact and easy to use, these vapes are perfect for those seeking a fun, satisfying vape on the go.

Comments are closed.