Skip to content

इंसानियत हुई शर्मसार छोटे बच्चों को नग्न किया

इंसानियत हुई शर्मसार छोटे बच्चों को नग्न किया| रात भर 8 साल के मासूम बच्चे को नाचने पर मजबूर किया| वीडियो बनाते रहे, मजे लेते रहे| खबर कोटा से सामने आ रही है जहां पर एक 8 साल के बच्चे को नंगा करके उससे जबरदस्ती डांस करवाया गया और साथ ही साथ उसकी जूते से पिटाई भी की|

KOTA के आरके पुरम थाना क्षेत्र का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक 8 साल का बच्चा है जिसको वहां पर मौजूद कुछ युवकों ने उसे नंगा कर डांस करने पर मजबूर कर रहे थे और सिर्फ यही नहीं बल्कि बीच-बीच में उस वीडियो में जूते से पिटाई भी कर रहे थे| मिली जानकारी के अनुसार वीडियो कोटा के GAD सर्किल का है जहां कुछ लोगों ने 8 साल के मासूम बालक को तार चुराते हुए पकड़ लिया था|

”इंसानियत हुई शर्मसार छोटे बच्चों को नग्न किया”तार चुराने की सजा कुछ इस तरह दी की इंसानियत शर्मसार हो गई

उस 8 साल के मासूम बच्चे का जुर्म सिर्फ इतना था कि वह तार उठा रहा था और तार चुराने के  जुर्म में वहां मौजूद युवकों ने अपनी तरफ से अदालत लगा ली, कार्रवाई कर दी और फैसला भी सुना दिया| उस फैसले में उस 8 साल के बालक को नंगा करके जबरदस्ती नचवाया गया|

मासूम 8 साल का बालक कठपुतली बन गया| वह पांच युवक जो कहते गए वह वैसा करता गया| नंगा करने और डांस करने तक भी ऊंन युवकों का मन नहीं भरा तो बीच-बीच में उसको जूते से मरते और उसको कहते कि कहो मैं चोर हूं|

वीडियो जो वायरल हुआ वह उन् पांच युवकों में से एक ने बनाया था और वीडियो वायरल होते ही सूचना पुलिस तक पहुंच गई क्योंकि जिस नाबालिक बच्चों को इन युवकों ने नंगा करके नचाया था उस बालक को उसके घर वालों ने पहचान लिया और शिकायत पुलिस में की|

पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल पांच युवकों को हिरासत में ले दिया| आरके पुरम थाना अधिकारी अजीत बागडोलिया ने बताया कि गढ़ सर्कल के पास बच्चे को निर्वस्त्र करके उससे मारपीट करके उससे नंगा नाच करवाया गया|

इस मामले में गिरफ्तार हुए पांचो युवाओं के खिलाफ पोक्सो एक्ट जेजे एक्ट और एससी एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है| इस तरह की ताबड़तोड़ कार्रवाई से पुलिस के ऊपर लोगों का विश्वास और बड़ा है|