कांवड़ियों की दर्दनाक मौत तेज रफ्तार ट्रक ने ढाया कहर| हर साल बहुत सारे दर्दनाक हादसे देखे जाते हैं कांवड़ियों के साथ, जब वह कावड़ लेकर जा रहे होते हैं| एक आंकड़ों के मुताबिक बहुत सारे कावड़ी हर साल सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवा देते हैं| एक बार फिर वैसे ही दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां पर कावड़ियों की सड़क दुर्घटना में जान गई है|
खबर bihar के बांका से आ रही है जहां पर बताया जा रहा है कि बांका में फूली डूमर थाना क्षेत्र के नगरडी गांव के पास एक बहुत तेज रफ्तार से ट्रक आ रहा था| देखने वालों ने बताया कि उस ट्रक की रफ्तार बहुत ज्यादा थी और इसी रफ्तार के चलते उस ट्रक ड्राइवर ने अपने ट्रक पर कंट्रोल खो दिया था|
ट्रक ड्राइवर को सामने साफ नजर आ रहा था कि बहुत सारे कावड़ियों का झुंड आ रहा है लेकिन उसकी रफ्तार इतनी तेज थी कि वह ट्रक पर काबू नहीं पा सका |बेकाबू ट्रक के साथ ही वह कांवड़ियों के झुंड में घुस गया| अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब एक ट्रक बेकाबू होकर इंसानों की झुंड में घुस जाए तो फिर मौजूदा इंसानों का क्या हाल हुआ होगा|
देखते ही देखते ट्रक ने एक तांडव सा मचा दिया| वह तेज रफ्तार ट्रक कांवरियों के झुंड में जा घुसा और इस दौरान पांच कांवरियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई|
कांवड़ियों की दर्दनाक मौत तेज रफ्तार ट्रक ने ढाया कहर इस हादसे में पांच कांवरियों की मौत हुई
इस हादसे में पांच कांवरियों की मौत हुईऔर दो दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु जख्मी हुए हैं| जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है| यह सभी श्रद्धालु सुल्तानगंज से जल भरकर जैस्ट गौर नाथ महादेव मंदिर जा रहे थे|तमाम मृतक अमरपुर थाना इलाके में शोभनपुर गाँव के रहने वाले थे।
इतना बड़ा हादसा देखकर वहां मौके पर अफरा तफरी मच गई |लोगों में चिख पुकार शुरू हो गई| वहां मौजूद लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें क्योंकि सब कुछ बहुत अचानक से हुआ था और इस बीच इतना बड़ा हादसा करने के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया|
खबर लिखे जाने तक यह पता नहीं चल पाया था कि ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है या ट्रक का कोई सुराख मिल पाया है|