Salman khan security beefed up in four layers |लगातार जान से मारने की धमकी मिलने के चलते सलमान खान की सिक्योरिटी चार लेयर में बढ़ा दी गई है| जिससे परिंदा भी पर ना मार सके|
वह वक्त खत्म हो गया जब सलमान खान के फैन सलमान खान की एक झलक पाने के लिए गैलेक्सी के बाहर खड़े हो जाया करते थे और सलमान खान अपने फैंस को अपना चेहरा दिखाने ,उनको हाथ हिलाने के लिए बालकनी में आ जाया करते थे|
उस वक्त सिक्योरिटी के नाम पर सिर्फ Bodyguard Shera ही नजर आते थे सलमान के आसपास बालकनी में लेकिन अब वह वक्त खत्म हो गया| अब सलमान को इजाजत नहीं है कि वह खुलेआम इस तरह से बालकनी में आकर अपने चाहने वालों को हाथ हिला सके उनको अपना चेहरा दिखा सके|
चार लेयर में सलमान खान की सिक्योरिटी कर दी गई है और यह चारों लेयर ऐसी होगी जिसको कोई भी पर ना कर सके यानी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा सलमान खान तक पहुंचाने के लिए|
अपनी फिल्म की शूटिंग के चलते सलमान खान एक लंबे शेड्यूल के लिए हैदराबाद पहुंच गए हैं और हैदराबाद में उनकी film Sikandar शूट तकरीबन 1 महीने तक चलेगा और यहां पर सलमान खान के सेट पर जबरदस्त पहरा लगा दिया गया है| यानी की कोई भी अनजान व्यक्ति सेट में नहीं घुस सकेगा|
चार लेयर की सिक्योरिटी कुछ इस तरह है ”Salman khan security beefed up in four layers”
बहुत ही कम लोग जानते होंगे की चार लेयर की सिक्योरिटी भी प्रोवाइड की जाती है इंडिविजुअल्स को और यह सिक्योरिटी सलमान खान को दी गई है क्योंकि उनको लगातार जान से मारने की धमकी आ रही है|
सूत्रों के मुताबिक सलमान खान को government की तरफ से authorised security ग्रांट की गई है|इसके अलावा सिक्योरिटी में प्राइवेट सिक्योरिटी शामिल होगी, उसके साथ-साथ ex paramilitary personnel भी सिक्योरिटी में शामिल होंगे और यह पर्सनल पैरामिलिट्री पर्सनल की टीम को चूस किया है सलमान खान के बेहद करीबी बॉडीगार्ड जो की एक लंबे time से सलमान खान को गार्ड करते आ रहे हैं shera , उसके अलावा सलमान खान को हैदराबाद और मुंबई पुलिस की तरफ से भी सिक्योरिटी दी गई है|