Skip to content

Bride molest in train one person arrested

Bride molest in train

Bride molest in train one person arrested |जहां पर सरकार और समाज के जिम्मेदार लोग इस बात पर जोर देते आ रहे हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वहीं पर एसे दर्दनाक हादसे सामने आते हैं, जो इंसानियत को शर्मिंदा कर देते हैं|

एक और शर्मनाक हादसा पेश आया जहां पर चलती ट्रेन में न्यूली वेड कपिल को harass किया गया |मामला delhi aligarh passenger train का है जहां पर एक 22 साल की लड़की के साथ खुलेआम छेड़खानी हुई |उसके पति को गालियां दी गई और बेल्ट से भी मारा गया लेकिन किसी में भी इतनी हिम्मत नहीं थी कि वह उन बदमाशों को उनकी करनी पर रोक सके|

ट्रेन में और भी बहुत सारे पैसेंजर बैठे थे लेकिन सब के सब मुक दर्शक बने बैठे रहे |सब तमाशा देखते रहे और किसी में भी इतनी हिम्मत नहीं थी कि छेड़खानी कर रहे चार लड़कों को रोक सके|

जाहिर है ट्रेन में बैठे सभी पैसेंजर इसलिए तमाशा देख रहे थे की उनके साथ यह नहीं हो रहा था, किसी और के साथ घटना घट रही थी| ऐसे मुक दर्शक भी कहीं ना कहीं सजा के हकदार होते हैं, जो अपने सामने एक लड़की के साथ बदतमीजी होते देखे और चुपचाप बैठे रहे|

newly wed couple दिल्ली से हैदराबाद जाने के लिए निकला और  पीड़िता बताती है कि जैसे ही ट्रेन दिल्ली स्टेशन से मूव की वैसे ही उसके कंपार्टमेंट में बैठे चार लड़के उसको घूरने लगे और जिस तरह से वह घूर रहे थे वह किसी भी लड़की के लिए या उसके साथ उसके पति के लिए असहनीय था|

Bride molest in train
Bride molest in train one person arrested

पीड़ित लड़की बताती है कि वह लड़के इतनी बदतमीजी पर उतर आए ”Bride molest in train one person arrested”

पीड़ित लड़की बताती है कि वह लड़के इतनी बदतमीजी पर उतर आए की उन्होंने उसको छूंना भी शुरू कर दिया |जाहिर है उसके पति से बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने इसका विरोध किया लेकिन बदले में उसके पति को उन चारों लोगों ने गंदी गंदी गालियां दि और मारा भी|

चारों molester बदतमीजिं करते रहे और कंपार्टमेंट में मौजूद किसी भी शकस की इतनी हिम्मत नहीं हुई कि वह उसका विरोध कर सकता |सब के सब तमाशा देखते रहे |दिल्ली से अलीगढ़ तक का सफर newly wed couple  के लिए नाइटमेयर से काम नहीं रहा|

अलीगढ़ स्टेशन पर पहुंच कर जब दोनों नीचे उतरे तो उसके पीछे वह चारों लड़के भी उतरे और उन्होंने वहां भी उन्हें molest कियां और उसके पति को बेल्ट से मारा| लड़की ने शोर मचाया आसपास के लोग जमा होने लगे और वहां मौजूद जीआरपी अधिकारी वहां पहुंचे यहां पर उल्टी ही गंगा बहने लगी|

जीआरपी ने उन लड़कों को गिरफ्तार करने के बजाय पीड़िता के पति को ही गिरफ्तार कर लिया| newly wed couple के रिश्तेदार वहां पहुंचे और उन्होंने वहां पर काफी हंगामा मचाया ,धरना प्रदर्शन किया| तब कहीं जाकर गुजराती में जीआरपी कर्मियों ने लड़के को छोड़ा और उन चार लड़कों पर केस दर्ज किया|

खबरों के मुताबिक उन चार लड़कों में से एक लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है| जो ट्रेन में newly wed couple से बदतमीजियां कर रहा था| खबर लिखे जाने तक अभी तीन और अपराधियों को पकड़ना बाकी था|

और खबरें पढ़ने के लिए नीचे दिए हुए क्लिक बटन पर CLICK करें