Serial Mahabharat Draupadi character was offered to Juhi Chawla |Roopa Ganguly ने सीरियल महाभारत में यादगार किरदार निभाया था लेकिन उस किरदार के लिए पहले जूही चावला ने भी ऑडिशन दिया था लेकिन Draupadi के किरदार में जूही चावला को select नहीं किया गया था|
डायरेक्टर प्रोड्यूसर B R Chopra ने हिंदुस्तान में टीवी के इतिहास में महाभारत एक ऐसा सीरियल बनाया था, जिसका तोड़ आज तक कोई नहीं बन पाया |2 अक्टूबर 1988 में महाभारत सीरियल दूरदर्शन पर टेलीकास्ट किया गया था और यह सीरियल 24 जून 1990 तक दूरदर्शन पर चला |94 एपिसोड का पूरा सीरियल बना था महाभारत|
serial महाभारत में हर किरदार एक अलग छाप छोड़ गए हैं हिंदुस्तान के ऑडियंस पर |उन्में से किरदार था draupadi का जिसे रूपा गांगुली ने किया था और वह किरदार उनकी जिंदगी पर ऐसा छाया की उसके बाद उनको किसी और रूप में देखा ही नहीं गया|
रूपा गांगुली ने बहुत सारे कैरेक्टर की है महाभारत के बाद भी लेकिन उन्हें दर्शकों ने किसी भी कैरेक्टर में याद नहीं रखा बल्कि हर कोई उनके अंदर draupadi को ही ढूंढ रहा था|यही वजह है कि रूपा गांगुली की इमेज पांचाली के इमेज के साथ ही बंध कर रह गई|
सीरियल महाभारत को बीआर चोपड़ा के बेटे Ravi chopra ने डायरेक्ट किया था और उसका यादगार म्यूजिक कंपोस् किया था राजकमल ने और इसके टाइटल सॉन्ग को महेंद्र कपूर ने गया था और उसमें बहुत सारी भागवत गीता की लाइंस मौजूद थी|
सीरियल महाभारत पांडवों और कौरवों की कहानी पर आधारित था|”Serial Mahabharat Draupadi character was offered to Juhi Chawla”
दोनों के बीच लड़ाई और उसमें बहुत सारी ऐसी चीज दिखाई गई थी जो indian viewers के लिए काफी महत्वपूर्ण थी| इस सीरियल को देखने के लिए सिर्फ हिंदू कम्युनिटी नहीं बल्कि हर कम्युनिटी अपने टीवी सेट कर से जुड़ी रहती थी |
सबको mahabharat अच्छा जाता था, सड़कों पर सन्नाटा छा जाता था| जब सीरियल महाभारत आने वाला होता था उससे पहले ही हिंदुस्तान के हर घर में लोग अपने जितने भी काम थे वह कर लिया करते थे |महाभारत के बीच में वह किसी भी तरह का कोई भी डिस्टरबेंस बर्दाश्त नहीं करते थे |यह खासियत थी इस सीरियल की|
फिल्म इंडस्ट्री में जूही चावला काफी वक्त से स्ट्रगल कर रही थी |अपने पैर जमाना चाह रही थी इसके लिए वह हर जगह ऑडिशन दे रही थी| उन्हें पता था कि वह फिल्म इंडस्ट्री से नहीं है इसलिए उन्हें जीरो से शुरू करना था|
ऑडिशन देते -देते एक दिन वह B R Chopra के ऑफिस भी गई| जहां उन्हें पता चला कि बी आर चोपड़ा महाभारत सीरियल बना रहे हैं| वहां पर जूही चावला ने draupadi के किरदार के लिए ऑडिशन दिया|
Draupadi का किरदार निभाने के लिए जूही चावला तैयार थी
Draupadi का किरदार निभाने के लिए जूही चावला तैयार थी क्योंकि महाभारत सीरियल बीआर चोपड़ा बना रहे थे, जो की बहुत बड़ा नाम हुआ करता था उस वक्त और आज भी है| ऑडिशन देने के बाद जूही चावला को लग रहा था कि इस किरदार के लिए उनके पास कॉल आ जाएगा लेकिन ऐसा ना हुआ पांचाली का किरदार जूही चावला की जगह रूपा गांगुली को चला गया|
इसी बीच लेकिन जूही चावला के पास फिल्म कयामत से कयामत तक का रोल ऑफर हो गया और उन्होंने फिल्म कयामत से कयामत तक की शूटिंग शुरू कर दी|जूही चावला काफी हताश भी हुई क्योंकि हाथ से इतना बड़ा कैरेक्टर चला गया लेकिन उनका वह ऑडिशन आगे रंग लाया और जब चांदनी बनी तो उसमें एक गाने के लिए जूही चावला को बुलाया गया|
Yash chopra जब फिल्म चांदनी बना रहे थे और एक गाने के लिए वह एक ऐसा चेहरा तलाश कर रहे थे जिसमें मासूमियत भरी हो और ऐसे में बीआर चोपड़ा ने जूही चावला का ऑडिशन उन्हें दिखाया जिसको देखकर यश चोपड़ा ने जूही चावला को फिल्म चांदनी के सॉन्ग के लिए उन्हें बुलाया|
जब यश चोपड़ा के ऑफिस से जूही चावला को फोन पहुंचा कि yash chopra मिलना चाहते हैं तो जूही चावला की खुशी का ठिकाना न था| yash chopra से मिलने के बाद जूही चावला बेहद खुश हो गई उन्हें इस बात की फिक्र नहीं थी कि film Chandni में उनका किरदार कितना छोटा है बल्कि उन्हें इस बात की खुशी थी कि yash chopra ने उन्हें अपनी फिल्म के लिए बुलाया है|
एक झटके में जूही चावला ने चांदनी के उस छोटे से कैरेक्टर को करने के लिए हामी भर दी
एक झटके में Juhi chawla ने चांदनी के उस छोटे से कैरेक्टर को करने के लिए हामी भर दी|जिसमें ना तो उनके कोई डायलॉग थे ना ही कोई ऐसा सीन था जिसको कोई पहचान दी जाती|
वह तो एक फ्लैशबैक का गाना था Vinod khanna के साथ, जिसमें जूही चावला का चेहरा भी पूरी तरह से एस्टेब्लिश नहीं हो रहा था लेकिन फिर भी जूही चावला ने yash chopra के ऑफर को सर आंखों पर रखा|
जूही की तरह किसी को भी नहीं पता था कि वह गाना जूही चावला की जिंदगी में एक मील का पत्थर बनेगा और वैसा ही हुआ| जूही चावला को लोग आज भी चांदनी के उस छोटे से किरदार के लिए याद करते हैं|
चांदनी के किरदार को करने के बाद जूही चावला ने यश चोपड़ा को इतना इंप्रेस किया कि यश चोपड़ा ने जूही चावला को फिर अपनी फिल्मों में main lead में कास्ट किया Film Darr उनको ऑफर की|
फिल्म Qayamat se qayamat tak 1988 में रिलीज हुई लेकिन उससे पहले जूही चावला ने 1986 में आई फिल्म Sultanat में छोटा सा किरदार निभाया था जो कि शायद लोगों को याद भी नहीं है|Please Click for more articles
Pingback: Aamir khan statement Singham - Aamir khan statement Singham
Comments are closed.