Skip to content

Sunny Deol Nana Patekar first time together

Sunny Deol Nana Patekar

Sunny Deol Nana Patekar first time together |यह डेडली कांबिनेशन हर कोई देखना चाहता है क्योंकि अभी तक आपने नाना पाटेकर को बहुत सारे actors के साथ काम करते देखा होगा और यही हाल सनी देओल का भी है| उनको भी आपने बहुत सारे एक्टर्स के साथ काम करते देखा होगा लेकिन आज तक इन दोनों महान कलाकारों ने कभी भी एक साथ screen share  नहीं किया|

अब लेकिन नाना पाटेकर और सनी देओल दोनों एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे और इस बात का वादा किया है निर्देशक अनिल शर्मा ने|

निर्देशक अनिल शर्मा जिन्होंने GADAR जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई है और उसके 22 साल के बाद GADAR 2 बनाई थी| वह भी गजब की फिल्म बनाई ,जिसने बॉक्स ऑफिस पर न जाने कितने ही रिकॉर्ड तोड़ दिए कमाई के|

डायरेक्टर अनिल शर्मा कि film VANVAS 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है और इसी का ट्रेलर लॉन्च मुंबई में रखा गया जहां पर अनिल शर्मा ने ट्रेलर लॉन्च के लिए चीफ गेस्ट के तौर पर सनी देओल को बुलाया था| सनी देओल के अनाउंसमेंट के साथ ही फिल्म वनवास का ट्रेलर लॉन्च किया गया|

Sunny Deol Nana Patekar
Sunny Deol Nana Patekar first time together

 

अगली फिल्म का ऐलान किया अनिल शर्मा ने ”Sunny Deol Nana Patekar first time together”

Fim Vanvas के ट्रेलर लॉन्च पर नाना पाटेकर जब स्टेज पर पहुंचे तो अपने ही मूड में थे और हर की टांग खींच रहे थे| ऐसे में सनी देओल भी स्टेज पर मौजूद थे और तभी नाना ने उनकी फिल्मों का जिक्र करते हुए सनी देओल से पूछा की क्या हम दोनों एक साथ काम नहीं कर सकते|

नाना पाटेकर की यह बात सुनकर सनी देओल ने फौरन ही हामी भर दी और कहा क्यों नहीं हम दोनों जल्द ही एक साथ काम करेंगे| मौका बहुत हसीन था अनिल शर्मा ने फौरन ही अनाउंस कर दिया कि वह जल्दी नाना पाटेकर और सनी देओल को लेकर एक फिल्म अनाउंस करने वाले हैं|

Anil Shrma ने कहा कि वह जल्दी ऐसी कहानी लिखेंगे जिसमें दो ऐसे किरदार होंगे जिनको नाना पाटेकर और सनी देओल करेंगे और उन्होंने यह जनता से वादा किया कि वह इस मंच से से यह बात अनाउंस कर रहे हैं और इसको वह जल्दी करके भी दिखाएंगे|

नाना पाटेकर से किसी ने पूछा की क्या आप सनी देओल के साथ एक्शन फिल्म करते दिखाई देंगे| इस पर नाना पाटेकर ने कहा कि क्या आपको अच्छा लगेगा कि sunny deol उनको पटक पटक के पीटे ते क्या आपको अच्छा लगेगा|

नाना पाटेकर ने सनी देओल के साथ काम करने के लिए खुद ही पहल की है लेकिन उनका यह मानना है कि वह स्क्रिप्ट ऐसी होनी चाहिए जिसमें दोनों ही कंफर्टेबल हो और इस बात का उनको इंतजार रहेगा की कब अनिल शर्मा उनके पास ऐसी स्क्रिप्ट लेकर आए जिसमें वह सनी देओल दोनों उस स्क्रिप्ट से राजी हो और साथ में काम करने के लिए शुरुआत करें|

1 thought on “Sunny Deol Nana Patekar first time together”

  1. Pingback: Sukhbir singh badal Sukhbir singh badal पर हमला बाल बाल बची जान

Comments are closed.