Young man dies while trying to swallow live cock
काफी हैरान करने वाला मामला सामने आया है |
शायद पहले कभी भी किसी ने इस तरह का कोई भी मामला नहीं सुना होगा,
जहां पर कोई जिंदा मुर्गा निगल जाने की कोशिश कर रहा हो|
डॉक्टर भी हैरान है कि ऐसा भला कोई कैसे कर सकता है कि जिंदा मुर्गा निगल जाने की कोशिश करें| डॉक्टर की माने तो उनके पास कभी भी इस तरह का कोई केस नहीं आया है|
मामला Ambikapur सरगुजा जिले के दरिमा इलाके के छिंदकालो गांव का है| जहां पर एक 35 साल के युवक ने जिंदा मुर्गा निगलने की कोशिश की और इस कोशिश में उसकी मौत हो गई| किसी को पता नहीं चला कि आखिर मौत किस वजह से हुई है लेकिन जब उसका पोस्टमार्टम किया गया तो डॉक्टर से लेकर हर कोई हैरान था उसकी हालत देखकर|
अंबिकापुर में एक 35 साल की युवक ने जिंदा मुर्गा निगालने की कोशिश की जिसमें उसकी मौत हो गई क्योंकि वह मुर्गा उसके गले में फस गया| जिसकी वजह से उसका दम घट गया| डॉक्टर ने पोस्टमार्टम किया तो वह भी हैरान रह गए कि उसके गले में एक english cock फंसा हुआ मिला| अपनी जिंदगी में कभी भी डॉक्टर ने इस तरह का कोई भी पोस्टमार्टम नहीं किया जहां पर इतनी हैरानी वाली बात सामने आई हो|
जादू टोने की आशंका जताई जा रही है ”Young man dies while trying to swallow live cock”
शुरुआती दौर में तो उस युवक के घर वालों ने बताया कि वह ऊपर से गिर गया है और उसको अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया लेकिन मामला एक्सीडेंट का था इसलिए उसका पोस्टमार्टम करना पड़ा और पोस्टमार्टम में उस युवक के गले में एक मुर्गा फंसा हुआ मिला जिसकी वजह से उसकी मौत हुई थी |डॉक्टर की माने तो उस युवक ने वह जिंदा मुर्गा निगलने की कोशिश की थी जो उसके गले में फस गया|
”Young man dies while trying to swallow live cock” जिन डॉक्टर ने युवक का पोस्टमार्टम किया उसने बताया कि उसने 15000 ‘ postmorturm किए हैं लेकिन अभी तक ऐसी मौत उसने कभी नहीं देखी जहां पर जिंदा मुर्गा गले में फंसने की वजह से किसी की जान चली गई हो| यानी कि वह शख्स जिंदा मुर्गा निगलने की कोशिश कर रहा था और वह उसकी सांस की नली में फंस गया जिसकी वजह से उसकी सांस रुक गई और उसकी मौत हो गई|
गांव वालों के मुताबिक यह कोई जादू टोने की भी बात हो सकती है क्योंकि वह शख्स जिसकी मौत हुई है वह शादीशुदा था और उसकी कोई संतान नहीं थी| बाप बनने की ख्वाहिश ने ऐसे हरकत करने पर उसको मजबूर किया| ऐसी आशंका जताई जा रही है लेकिन पुलिस जांच में जुड़ गई है कि आखिर किस वजह से उस शख्स ने जिंदा मुर्गा निगलने की कोशिश की|
For more news please CLICK HERE
Pingback: Baby John Christmas Release with Salman khan Baby John bulundawaz.comBaby -