Skip to content

Baby John Christmas Release with Salman khan

Baby John Christmas Release

Baby John Christmas Release with Salman khan | 25 दिसंबर को यानी कि क्रिसमस पर वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन रिलीज हो रही है जिसको प्रेजेंट कर रहे हैं director Atlee जिन्होंने film Jawan बनाई थी और Baby John को डायरेक्ट किया उनके बहुत ही करीबी दोस्त Kalees ने|

Salman khan Varun Dhawan
Salman khan Varun Dhawan connection in Baby John

फिल्म बेबी जॉन में सलमान खान भी नजर आएंगे| सलमान खान भी Baby John को सपोर्ट कर रहे हैं|बेसिकली देखा जाए तो सलमान खान, वरुण धवन को सपोर्ट करने के लिए यह फिल्म कर रहे हैं क्योंकि सलमान खान character guest appearance  तौर पर नजर आएगा फिल्म के अंदर और यह guest appearance वरुण धवन के कहने पर ही सलमान खान ने किया है|

फिल्म में salman khan varun dhawan connection बहुत ही खास दिखाया गया है| जिस तरह से सलमान खान FilmPathan में Shahrukh khan की मदद करने के लिए आते हैं| ठीक उसी तरह इस फिल्म में भी सलमान खान लास्ट में वरुण धवन की मदद करने के लिए पहुंचेंगे|

वैसे देखा जाए तो सलमान खान और वरुण धवन का कनेक्शन ऑफ स्क्रीन भी बहुत स्ट्रॉन्ग रहा है क्योंकि सलमान खान और David Dhawan ने साथ में कई फिल्में की हैं और डेविड धवन सलमान खान के करीबी दोस्तों में गिने जाते हैं|

जब सलमान खान ,डेविड धवन की फिल्में कर रहे थे तब वरुण धवन छोटे से बच्चे हुआ करते थे और सलमान खान को उस वक्त वह चाचा कह कर बुलाते थे लेकिन वरुण धवन खुद भी एक्टर बन चुके हैं और ऐसे में वह सलमान खान को चाचा नहीं बल्कि अब सलमान भाई कह कर बुलाते हैं|

वरुण धवन को देखकर सलमान ने क्या कहा ”Baby John Christmas Release with Salman khan”

बेबी जॉन की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वरुण धवन से पूछा गया कि उनका एक्सपीरियंस कैसा था सलमान खान के साथ और सलमान खान ने उनको क्या कंप्लीमेंट दिया| इस पर वरुण धवन ने जो बात बताई वह काफी मजाकिया थी, सब हंस पड़े|

वरुण धवन ने बताया कि सलमान खान कभी भी किसी को सामने से कोई कंप्लीमेंट नहीं देते| उनका अंदाज ऐसा होता है जो खुद में कंप्लीमेंट होता है| वर्क एक्सपीरियंस तो जबरदस्त था ही salman khan के साथ वरुण धवन का|

जहां तक सवाल था सलमान ने वरुण धवन को क्या कंप्लीमेंट दिया इस पर varun ने बताया कि सलमान भाई ने अपने अंदाज में मुझे देखकर कई बार कहा बेबी जॉन- बेबी जॉन और बाद में एक सेंटेंस और जोड़ दिया बेबी अब बड़ा हो गया है |यह सेंटेंस ही वरुण धवन के लिए कंप्लीमेंट था|

varun,keerthy,wamiqa
varun,keerthy,wamiqa at Baby John PC

फिल्म बेबी जॉन ट्रेलर से emotions से भरी हुई नजर आ रही है| बहुत सारे शेड्स नजर आ रहे हैं इसमें| इमोशंस खासतौर से बहुत हाई लेवल का नजर आ रहा है ,फादर और डॉटर के बीच का| इस फिल्म में वरुण धवन के साथ साउथ की सुपरस्टार Keerthy Suresh और Wamiqa Gabbi भी मैं लीड में नजर आ रही है

Wamiqa Gabbi के लिए भी एक बड़ा ब्रेक है उनके करियर के लिए जहां पर उन्हें सीधे  डायरेक्टर अटली का साथ मिला है और उनके अपोजिट वरुण धवन है| इस बात को लेकर खुद Wamiqa Gabbi काफी खुश हैं और शुक्रगुजार भी हैं कि उन्हें इतना बड़ा ब्रेक मिला है|

For more news please CLICK

1 thought on “Baby John Christmas Release with Salman khan”

  1. Pingback: Pushpa 2 Allu Arjun - Pushpa 2 Allu Arjun reaction after stamped

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *