”मुम्बई में क्या फिर लगेगा पूरा lockdown ?क्या मुम्बई फिर आ गयी है corona की आगोश में ?
मुम्बई में corona की जो दूसरी लहर चली है उसने पूरे देश की नींद हराम कर दी है,
क्योंकि मुम्बई देश की आर्थिक राजधानी है।
अब ऐसे में अगर पूरा मुम्बई lockdown की चपेट में आता है तो फर्क तो हर किसी को पड़ेगा।
”उद्धव ठाकरे ने सभी पार्टियों की बुलाई है मीटिंग”।
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कल बुलाई सर्वदलीय बैठक, लॉकडाउन में सख्ती पर विचार
महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर का यू सभी पार्टियों के साथ मीटिंग बुलाना कही न कही शुभ संकेत तो नही करता है।
उद्धव ठाकरे की सर्वदलीय मीटिंग के बारे में जैसे ही सबको पता चला, तभी से कयास लगने शुरू होगए है कि आखिर मीटिंग क्यों बुलाई ?
सबकी निगाहें अब इस बात पर टिक गई है कि आखिर क्या फैसला लिया जाएगा मीटिंग में।
सबसे बड़ा सवाल आज की डेट में सबके सामने ये है कि आर्थिक स्तिथि को देखते हुए क्या देश और खासतौर से मुम्बईकर इस स्तिथि में है कि टोटल lockdown को झेल सके।
दिन के वक़्त जहा जहा भी lockdown लगाया गया हर जगह से व्यापारी सड़को पर उतरे lockdown का विरोध करने के लिए।ज़ाहिर है अब न तो जनता की और ना ही व्यापारियों की आर्थिक स्तिथि ऐसी बची है की घर पर बैठ कर अपने परिवार को दो वक्त की रोटी खिला सके।
एक बड़ा common से सवाल है कि क्या कोरोना सिर्फ मार्किट में टहल रहा है ।जहाँ लोग अपने काम के लिये ही जा रहे है, जिन्हें जो ज़रूरी चीज़े लेनी है वो ही मार्किट का रुख कर रहे है। लेकिन क्या कोरोना बड़ी बड़ी रैलियों में नही जा पा रहा जहा उसे बड़े आराम से शिकार मिल सकते है। या फिर कोरोना भी दूर से हाथ जोड़ता राजनीति से।
Weekend lockdown पर आम जनता में अभी भी है confusion क्या खुलेगा ? क्या बन्द रहेगा ?
आम जनता का confusion दूर करने के लिए BMC की तरफ से CIRCULAR जारी किया गया।
क्या खुला रहेगा,क्या बन्द रहेगा–वीकेंड याने शनिवार,और रविवार के लॉक डाउन में
1)–सभी डी मार्ट,बिग बाजार,रिलायंस मार्किट और दूसरे सुपर मार्केट खुले रहेंगे जो एसेसनहियाल याने जरूरी सामान बेचेंगे,सुबह 7 से रात 8 बजे तक
2)-सभी एक्टिविटी शुरू रहेगी जो essential commodities की होगी
3)–APMC मार्किट में जरूरी सामान बेचे जा सकेंगे
4)-construction समान बेचने वाले shops बन्द रहेंगे
5)-गैरेज शुरू रहेंगे ताकि वाहनों की repair हो सके लेकिन कोविड नियमो के तहत
6)-सभी केंद्रीय सेवा के कर्मचारी ,पीएसयू को essential services में नही गिना जाएगा,
लेकिन जो केंद्रीय सेवा कर्मचारी जरूरी सेवाओ में जुटे होंगे उन्हें छूट होगी
7)-लोग liquor buy कर पाएंगे बार से दुकान से–टेक अवे बेसिस पर,न कि दुकान पर बैठ कर पिये–होम डिलीवरी allowed होगी,
लेकिन शराब की दुकानें बंद रहेगी,सिर्फ होम डिलीवरी शुरू रहेगी
8)-रोड साइड ढाबे खुले रहेंगे लेकिन सिर्फ होम डिलीवरी-नो सिटिंग,only take away
9)-इलेक्ट्रॉनिक होम अप्लायंस शॉप बंद रहेगी
10)-टेलीकम्युनिकेशन सेवाओ की सभी दुकान बंद रहेगी
11)-आपले सरकार सेवा केंद्र,पास्पोरर केंद्र,सेतु सी एस सी केंद्र,सेतु केंद्र,ये सब वीक डे में खुले रहेंगे सुबह 7 से रात 8 तक
12)-रेस्तरां, होटल को रात 8 बजे तक होम डिलीवरी लेने के लिए ग्राहकों को होटल तक आने की मंजूरी–
रात 8 बजे के बाद सिर्फ ई कॉमर्स सेवा के जरिये पार्सल की अनुमति