Skip to content

अमीन सयानी को दे दी श्रद्धांजलि सुनील पाल ने.

मशहूर रेडियो जॉकी अमीन सयानी को कॉमेडियन सुनील पाल ने उनके जीते जी दे डाली श्रद्धांजलि.

सबसे पहले खबर को चलाने या उसको दुनिया के सामने लाने की होड़ में

अक्सर लोग बहुत बड़ी गलतियां कर देते हैं. ऐसे ही कुछ नजर आया

सुनील पाल के साथ भी, जिन्होंने अमीन सयानी को उनके जीते जी मार डाला और श्रद्धांजलि का मैसेज बहुत से लोगों को भेज दिया. सुनील पाल ने बिना डबल कंफर्म किए कहीं से उड़ती हुई अफवाहों का सहारा लेते हुए, अमीन सयानी को श्रद्धांजलि दे दी. जब सुनील पाल से पूछा गया, क्यों नहीं यह खबर कहां से मिली तो उनका कहना था कि कहीं से उड़ती उड़ती उन्होंने सुनी थी और वैसे भी अमीन सयानी काफी ज्यादा बूढ़े हो चले हैं, काफी उम्र हो चली है तो उस लिहाज से उड़ती हुई अफवाहों को सच मानकर सुनील पाल ने अमीन सयानी के लिए श्रद्धांजलि भरा मैसेज वायरल कर दिया.

अमीन सयानी की डेथ की अफवाह पहले भी उड़ चुकी है.

अमीन सयानी की डेथ की अफवाह 2020 में भी गर्मआई थी.

अचानक से खबर आई अमीन सयानी इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन

बाद में उनके परिवार वालों ने इस को अफवाह बताते हुए इस खबर का खंडन किया.

अमीन सयानी जिन्होंने बिनाका गीतमाला और इससे पहले सिबाका गीत माला को अपनी आवाज देकर बुलंदियों पर पहुंचाया.

अमीन सयानी की ही शख्सियत थी, उन्हीं की आवाज का जादू था, जिसने दुनिया भर के लोगों को रेडियो से बांध दिया था. सिबाका गीत माला जब आता था तो गीतों के अलावा सुनने वाले अमीन सयानी की आवाज सुनने के लिए बेताब रहते थे और उनका वह अंदाज बात करने का सभी के दिलों में घर पर जाता था. अगर देखा जाए तो रेडियो जॉकी में सबसे पहला नाम आता है वह अमीन सयानी का आता है. लेकिन अफसोस की बात तब होती है जब लोग उनकी डेथ की अफवाह उड़ाने लगते हैं. सुनील पाल का नाम भी अब उन्हीं लोगों में शामिल हो गया है. जो सबसे पहले किसी भी खबर पर अपना झंडा गाड़ने की कोशिश करते हैं.