Skip to content

रोहित राय का अर्श से फर्श का सफर.फितूर आ गया था दिमाग में..

रोहित राय की कहानी ”अर्श से फर्श” की.. रोहित राय का चढ़ा हुआ सूरज कैसे ढल गया.. खुद रोहित की जुबानी..

रोहित रॉय ने धारावाहिक स्वाभिमान से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और
देखते ही देखते रोहित राय बड़े स्टार बन गए.. हर तरफ रोहित राय के चर्चे शुरू हो गए…

पूरा हिंदुस्तान रोहित राय का दीवाना हो गया था.. स्वाभिमान जब आता तो सड़कों पर सन्नाटा छा जाता..
यह सन्नाटा रोहित राय के दिमाग में चण रहा था..
रोहित राय के दिमाग में धीरे-धीरे फितूर अपनी जगह बना रहा था..
रोहित राय का कहना है की स्टारडम उनके दिमाग में इतना च्छा गया था कि वह अपने सामने किसी को कुछ नहीं समझते थे..

दूसरे  एक्टर्स अपने सामने बौने लगने लगे थे..

सीरियल के किरदारों को सच मानने लगे थे रोहित.. रोहित ने एक किस्सा शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि 3 बड़े स्टार्स उनके सामने सीन कर रहे थे और
उनकी पत्नियों का अफेयर रोहित के किरदार के साथ था.. रोहित बताते हैं कि उस वक्त उनके दिमाग में फितूर इतना सवार था कि,
वह उन एक्टर्स को देखते हैं उनकी शक्ल देखते हैं और मन में सोचते हैं कि जब तुम्हारी शक्ल ऐसी है तो तुम्हारी पत्नियों का अफेयर तो मेरे साथ होगा ही…
इस तरह की बातें रोहित के दिमाग में चलती थी उस वक्त..
रोहित बताते हैं कि उनको वह सीन अच्छा नहीं लगा तो वह सेट छोड़कर ही चले गए अब वह बड़े एक्टर्स उनका इंतजार ही करते रह गए…

शाहरुख खान को रिप्लेस कर दूंगा..

शाहरुख खान को रिप्लेस करने का भी बड़ा फितूर रोहित के दिमाग में चलता था.. रोहित का मानना है की यह फितूर लोगों ने उनके दिमाग में डाला था… रोहित का मानना है कि शाहरुख को तो नहीं हिला पाए लेकिन खुद अपनी बनी बनाई पोजीशन अपने घमंड के चलते खो दी…

जब बेटी करती थी सवाल कहीं काम पर नहीं जाना है..

रोहित के दिल पर कटारी चल जाती थी, रोहित की बेटी जब छोटी थी और रोहित से पूछती थी कि ”पापा आज आपको काम पर नहीं जाना”..रोहित कहते हैं कि उस वक्त दिल पर कटारी चल जाती थी, कि उनके पास कोई काम नहीं है और वह कैसे अपनी बेटी को समझाएं ..रोहित अपने सभी दोस्तों यारों को फोन करते औरउन से काम मांगते लेकिन मांगते लेकिन कोई भी उनको काम नहीं देता सब लोग ऑफिस बुलाते रोहित के साथ चाय पीते, गपशप करते लेकिन काम कोई नहीं देता था वह वक्त बहुत मायूसी का था रोहित रॉय के लिए..

रोनित रॉय भी नहीं दिला पाए काम…

 

रोहित रॉय के पास जब काम नहीं था उस वक्त रॉनित रॉय छोटे पर्दे के बड़े शहंशाह बन चुके थे..
कुछ ऐसा ही हाल था जब रोहित रॉय छोटे पर्दे पर छाए थे, उस वक्त रॉनित रॉय के पास काम नहीं था..
यानी कि दो में से एक भाई खाली बैठा..
 रोनित रॉय से भी कई बार गुजारिश की कि वह अपने रुतबे के चलते उन्हें काम दिलाएं लेकिन रोनित रॉय भी रोहित को काम नहीं दिला सके..
पैसा तो बहुत कमाया रोहित ने ,पैसे की कमी नहीं रही लेकिन एक आर्टिस के लिए घर पर बैठना और काम ना होना सबसे बड़ी तकलीफ वाली बात है…
रोहित रॉय का कहना है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में ”स्वाभिमान” के अलावा ऐसा कोई काम नहीं किया,
जिसे दुनिया याद रखें.. हमेशा गलत प्रोजेक्ट साइन करते रहे.. जिसकी वजह से वह इंडस्ट्री से आउट हो गए थे…
फिलहाल रोहित रॉय विक्रम भट्ट की बेटी के निर्देशन में वेब सीरीज ”सनक” कर रहे हैं और रोहित का मानना है कि इस वेब सीरीज से उनकी वापसी जरूर होगी…