Skip to content

उर्वशी रौतेला ने अपने मस्त मस्त डांस से सबको किया मदहोश

उर्वशी रौतेला ने जबरदस्त डांस करके अपनी अदाओं से सबको अपना दीवाना बना दिया..

उर्वशी रौतेला की अदाएं और उस पर उनका जबरदस्त डांस.. सबको अपनी अदाओं से अपना दीवाना बना दिया उर्वशी रौतेला ने.. टाइट ड्रेस फिगर को पूरी तरह उजागर कर रही थी.. उस पर कातिलाना moov.. उर्वशी रौतेला के साथ मौजूद लड़का उर्वशी की तरह डांस करने की कोशिश कर रहा था लेकिन भला कहां उर्वशी के टक्कर का कोई डांस कर सकता है.. उर्वशी पूरी तरह से डूबी हुई थी अपने डांस में.. उर्वशी का यह मदमस्त डांस का वीडियो वहां मौजूद कोई बनाता रहा और उर्वशी रौतेला इस बात से अनजान कि उनका कोई वीडियो भी बना रहा है और वही उर्वशी तो बस म्यूजिक पर थीरखती जा रही थी ..

हमेशा सुर्खियों में रहती हैं उर्वशी..

हमेशा सुर्खियों में रहती हैं उर्वशी रौतेला कभी अपने बोल्ड लुक के साथ तो कभी अपने आइटम नंबर के साथ.. उर्वशी रौतेला ज्यादातर बोल्ड ड्रेस पहनना पसंद करती हैं.. उर्वशी रौतेला को पसंद है अपनी फिगर flaunt करना ..

फिल्में कम की हैं लेकिन फिर भी रहती हैं सुर्खियों में..

उर्वशी ने फिल्में भले ही कम की हो लेकिन बावजूद इसके उर्वशी को सुर्खियां ढूंढा करती हैं.. उर्वशी किसी establish हीरोइन की तरह ही उर्वशी की गिनती होती है.. सिंह साहब दी ग्रेट से फिल्मों में एंट्री ली थी उर्वशी ने, उसके बाद सनम रे, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, हेट स्टोरी 4 और पागलपंती जैसी फिल्म की.. इनमें से सबसे ज्यादा चर्चा मिली ग्रेट ग्रैंड मस्ती से उर्वशी को जिसमें काफी डबल मीनिंग डॉयलॉग्स थे और बेहद बोल्ड किरदार था उर्वशी रौतेला का.. अपनी बोल्ड इमेज के चलते ही उर्वशी आज सबके दिलों पर राज कर रही है..