तेज रफ्तार और बेकाबू कार ने ली ड्राइवर की जान..
सूरत में एक बेकाबू तेज रफ्तार कार शॉपिंग मॉल में घुस गई और जा टकराई दीवार से.. देखते-देखते कार के परखच्चे उड़ गए.. ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.. बेकाबू कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी की ड्राइवर ने उस पर से काबू खो दिया था.. किसी फिल्मी सीन की तरह ही कार बेकाबू होकर दीवार से टकराती नजर आई.. पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ तो पता चला की कैसी बुरी तरह से कार दीवार से टकराई..
कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी, पता नहीं चल पाया कि आखिर क्या वजह रही कि ड्राइवर कार को काबू नहीं कर सका और उसकी स्पीड इतनी बढ़ गई कि सीधा शॉपिंग मॉल के बाहर दीवार नुमा चबूतरे से टकरा गई.. टक्कर इतनी जोरदार थी की कार पूरी तरह से डैमेज हो गई और बताया गया की कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई.. सीसी टीवी फुटेज में देखा जा सकता है की इतनी बेकाबू कार के यूं टकराने के बाद कोई miracle होता अगर उसको चलाने वाला बच जाता..
गनीमत यह था कि जिस वक्त ये हादसा हुआ वह रात का समय था वरना यह हादसा दूसरों के साथ भी पेश आ सकता था जो भी उस कार के सामने आता..
एक्सीडेंट के कारणों का अभी पता नहीं चला..
एक्सीडेंट के कारणों का अभी पता नहीं चला जब तक की खबर लिखी गई.. किस वजह से ड्राइवर ने संतुलन खो दिया कार से, कयास लगाया जा रहा है शायद कार चलाने वाला कोई new था जिसको ठीक से कार चलानी नहीं आती थी, जिसके चलते उसका पैर ब्रेक के बजाय एक्सलेटर पर पड़ गया और उस वजह से कार इतनी बेकाबू हो गई की हादसा पेश आ गया.. अक्सर देखा गया है की लोग रात में कार सीखने निकलते हैं अपने किसी घरवालों के साथ यह या दोस्तों के साथ और अनजाने में इस तरह की गलती कर बैठते हैं ,कि उनका पैर बजाय ब्रेक के एक्सीलेटर दबा देता है और इस तरह का बड़ा हादसा सामने आता है.. सोचिए अगर यही मामला सरेशाम हुआ होता तो ना जाने कितने ही लोग इसका की चपेट में आ सकते थे..