फातिमा सना शेख का छलका दर्द आमिर खान के अलावा कोई और नहीं बन पाया दोस्त..
आमिर खान के अलावा कोई और नहीं बन पाया दोस्त..बचपन से लेकर आज तक फातिमा सना शेख का ना तो कोई हमराज बन सका और ना ही कोई दोस्त.. स्कूल से लेकर आज तक अच्छे दोस्त की तलाश में रही फातिमा लेकिन नहीं मिला कोई सच्चा दोस्त.. बचपन में जब सब दोस्तों के साथ खेला करते थे उस वक्त फातिमा सना शेख फिल्मों की शूटिंग में बिजी रहती थी ,जिसके चलते स्कूल में उनका कोई दोस्त बन नहीं सका..
फातमा मानती हैं कि बच्चों में अक्सर आदत होती है, दूसरे बच्चों को सबक सिखाने की.. उनको ऐसा लगता था कि मैं star हूं बाहर की दुनिया में .. इसलिए स्कूल में उनकी कोई भी दोस्त नहीं बन सकी.. बल्कि स्कूल के बच्चे उन्हें taunt करते और अपने से दूर रखते थे.. फातिमा सना शेख ने बचपन में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर चाची 420 और शाहरुख खान और जूही चावला की फिल्म वन टू का फोर की थी ..शूटिंग और स्कूल के बीच फातमा तालमेल नहीं बिठा पा रही थी जिसके चलते उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया और अपना ध्यान स्कूल की पढ़ाई पर लगा दिया लेकिन फिर भी कोई नहीं मिला सच्चा दोस्त..
आमिर खान के साथ नाम जुड़ा है फातिमा सना शेख का..
आमिर खान के साथ नाम जुड़ा है फातमा सना शेख का.. फिल्म दंगल से फातिमा सना शेख ने बॉलीवुड में दोबारा एंट्री की थी जिसमें वह आमिर खान की बेटी का किरदार निभा रही थी लेकिन दोनों के बीच अफेयर के चर्चे शुरू हो गए.. बाद में आमिर खान के साथ ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की फातिमा ने.. जिसकी शूटिंग के दौरान दोनों के और करीब आने की खबरें आने लगी और अब तो कहा जा रहा है कि आमिर खान, किरण राव का तलाक देने के बाद अगले साल फातिमा सना शेख से शादी करने वाले हैं..
फिल्म दंगल करने से पहले फातमा सना सीरियल भी किए थे.. अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो और ladies special लेकिन नॉन स्टॉप बिना सिर पैर की शूटिंग.. लंबे-लंबे सीन जिनका कोई मतलब नहीं.. शॉट होने से कुछ मिनट पहले फातिमा सना शेख को सीन मिलते थे.. इन सब बातों से फातमा तंग आ चुकी थी इसलिए उन्होंने टीवी सीरियल से अपने को दूर कर लिया..
फिलहाल फातिमा सना शेख आने वाले प्रोजेक्ट में बिजी हैं और और वह कभी भी अपने और आमिर खान के रिश्ते को लेकर कोई बात नहीं करती ना इंकार करती ना हामी भर्ती हैं..