गुजराती शादी के गीतों से गूंजा हवाई जहाज शादी का माहौल नजर आया हवाई जहाज में..
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ.. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे हवाई जहाज के अंदर गुजराती शादी के गाने गाए जा रहे हैं.. दरअसल गुजरात के एक व्यापारी के बेटे की शादी थी जोधपुर के एक होटल में और जोधपुर के लिए गुजरात के अमदाबाद से हवाई जहाज उड़ा, जिसमें शादी में शामिल होने के लिए काफी गेस्ट मौजूद थे. महिलाओं ने शादी के शुभ अवसर पर फ्लाइट के माहौल को भी शादीमय बना दिया..
पूरी फ्लाइट में शादी के गाने गाए गए.. शादी गुजराती कम्युनिटी की थी इसलिए गाने भी गुजराती भाषा में गाए जा रहे थे.. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह महिलाएं अपनी सीट पर बैठ कर शादी के गाने गा रही है.. खास बात यह थी कि फ्लाइट में मौजूद औरतें एक साथ एक ही गाना गा रही थी.. हर कोई इंजॉय कर रहा था.. यहां तक कि केबिन क्रु भी शादी के गानों को इंजॉय कर रहे थे..आमतौर पर हवाई जहाज के अंदर पैसेंजर बहुत ही खामोशी के साथ बैठते हैं कोई हल्ला गुल्ला नहीं करते क्योंकि शायद यह फ्लाइट के नॉर्म्स मैं आता है लेकिन यहां थोड़ा सा मामला डिफरेंट था क्योंकि यहां पर माहौल शादी का था तो जाहिर सी बात है कोई कैसे चुपचाप बैठ सकता था..
https://youtube.com/shorts/tCoC-HE8kMQ?feature=share
पहले भी कई बार फ्लाइट में संगीत का माहौल देखा गया..
पहले भी कई बार फ्लाइट में संगीत का माहौल देखा गया.. कभी-कभी इसको पॉजिटिव लिया गया तो कभी इसको नेगेटिव.. याद हो तो सोनू निगम ने फ्लाइट में गाना गाया था फरमाइश पर.. जिसके बाद काफी बवाल मचा था ..केबिन क्रु के ऊपर भी करवाई हुई थी और सोनू निगम भी काफी ट्रोल हुए थे..
अक्सर खाली फ्लाइट में केबिन क्रु डांस करते हुए वीडियो शेयर करती हैं.. इसको काफी पसंद भी किया जाता है सोशल मीडिया पर क्योंकि उस वक्त फ्लाइट में कोई नहीं होता है और फ्लाइट स्टैंड बाय पर होती है यानी कि खतरे की बात नहीं होती है..