Skip to content

वाहबिज विवान की तलाक हुई

वाहबिज विवान की तलाक हुई .. वाहबिज दोराबजी और विवान दसेना ने  ली तलाक..

वाहबिज विवान की तलाक हुई .. वाहबिज दोराबजी और विवान दसेना ने  ली तलाक..4 साल पहले तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी डाली थी और अब जाकर दोनों लीगली अलग हुए.. दोनों ने एक दूसरे के साथ डेट करना शुरू किया था जब यह दोनों सीरियल कर रहे थे ”प्यार की ये एक कहानी” इस सीरियल मैं काम करते-करते दोनों एक दूसरे के करीब आए..

एक दूसरे को पसंद करने लगे और 2013 में शादी के बंधन में बंध गए लेकिन कुछ ही समय के बाद दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई.. दोनों के बीच डिफरेंस शुरू हो गए.. दोनों की विचार अलग हो गए जिसके साथ ही दोनों का एक-दूसरे के साथ रहना मुश्किल होने लगा.. इसके बाद 2017 में दोनों ने डाइवोर्स फाइल कर दी.. कोर्ट ने दोनों को वक्त दिया लेकिन रिश्ते संभले नहीं और फाइनली दोनों ने तलाक ले ली..

Vahbiz Dorabjee opens up on her relationship with ex-husband Vivian Dsena, calls him 'closed chapter' - News Nation English

अपने फैंस के लिए दोनों ने दिया संदेश..

अपने फैंस के लिए दोनों ने संदेश दिया.. जिसमें उन्होंने लिखा कि दुखी मन से अपने फैंस को बताना चाहते हैं कि हम लोग लीगली अलग हो चुके हैं.. हम लोगों ने बहुत कोशिश की. कि सब कुछ सही हो जाए.. इतने सालों में लेकिन पॉसिबल नहीं हो सका हम लोगों ने डिसाइड किया कि हम लोग आगे की जर्नी अलग-अलग तय करेंगे.. यह हम दोनों का म्यूच्यूअल डिसीजन है और इसमें एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोई बात नहीं है..

आगे दोनों ने लिखा कि एक दूसरे पर कोई ब्लेम नहीं करना चाहते, कि किस कि गलती थी और किसने नहीं समझने की कोशिश की.. हम लोगों ने हमेशा ही अपने रिलेशन को बहुत प्राइवेट रखा उस लिहाज से पर्सनल लाइफ को डिस्क्लोज करना बहुत मुश्किल है ..हम लोग आगे भी अपना काम जारी रखेंगे और आशा करते हैं कि आप लोगों ने जिस तरह से हम लोगों को सपोर्ट किया है.. हम लोगों को अपना प्यार दिया है आगे भी देते रहेंगे..

Will Vivian Dsena and Vahbiz Dorabjee make a perfect couple? | Decorative Rugs

वाहबिज दोराबजी और विवान दसेना का एक दूसरे के लिए पैगाम..

वाहबिज दोराबजी ने लिखा :vivian and I have amicably chosen to seperate.A new life filled with happiness and peace awaits both of us..

विवान दसेना ने लिखा : Ever end marks a new beginning and I hope it does for both of us well..We wish peace and prosperity for each other.