RRR की रिलीज डेट आखिरी मौके पर टली तो वही राधेश्याम अपने वक्त पर होगी रिलीज के लिए डटी..
देश में जिस तरह से सिनेमाघरों में पाबंदियां लग रही है उसी के चलते हैं RRR ने आखरी मौके पर अपनी रिलीज डेट को बढ़ा दिया है..
देश में अचानक से बढ़ते कोविड-19 ओमीक्रोन के केसस को देखते हुए कई स्टेट्स में सिनेमाघरों पर पाबंदियां लगनी शुरू हो गई है.. जिसमें दिल्ली में तो सिनेमाघर पूरी तरह से बंद कर दिए गए.. इन्हीं पाबंदियों के चलते हैं राजामौली की फिल्म RRR की रिलीज रोक दी गई.. जबकि राजामौली कतई फेवर में नहीं थे कि रिलीज डेट रोकी जाए क्योंकि इस फिल्म के प्रमोशन बहुत तेजी से चल रहा था.. सारे एक्टर्स दिलो जान से इस फिल्म को प्रमोट करने में लगे थे और 7 जनवरी को फिल्म को रिलीज होना था
लेकिन फिल्म से जुड़े दूसरे लोग यानी कि डिसटीब्यूटर्स, एक्जीबिटर्स ,प्रोड्यूसर्स सब ने मिलकर फैसला लिया कि फिल्म की रिलीज को रोकने में ही समझदारी है क्योंकि जिस तरह से थियेटर्स बंद हो रहे हैं और लोगों में एक बार फिर कोविड-19 का खौफ तारी हो रहा है उससे तो फिल्म को भारी नुकसान होगा.. इसी के चलते यह फैसला लिया गया की फिल्म को अब उस वक्त रिलीज किया जाएगा जब हालात एक बार फिर काबू में आ जाएंगे और पब्लिक जब एक बार फिर थियेटर्स का रुख करने लगेगी ..तब फिल्म को दोबारा से रिलीज करने के लिए सोचा जाएगा फिल्म RRR में अजय देवगन, जूनियर एनटीआर, रामचरण ,आलिया भट्ट जैसे कलाकार हैं फिल्म की कहानी देश की आजादी से जुड़ी हुई है..
राधेश्याम 14 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार..
राधेश्याम 14 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है और फिल्म के प्रोड्यूसर्स फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने के लिए कतई तैयार नहीं है, बल्कि प्रभास और और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी है..राधेश्याम 14 जनवरी को रिलीज होगी यह पूरा मन बना चुके हैं फिल्म के प्रड्यूसर..वह कतई मूड में नहीं है फिल्म की डेट को आगे बढ़ाने में.. उनका मानना है कि वह तय वक्त पर ही फिल्म को रिलीज करेंगे..यानी कि 14 फरवरी को राधेश्याम थियेटर में रिलीज की जाएगी, भले ही देश के कई हिस्सों में सिनेमा हॉल्स पर पाबंदियां लग रही है बावजूद इसके राधेश्याम के प्रोड्यूसर्स फिल्म को रिलीज करने के लिए डटे हुए हैं.. उनका मानना है कि अगर पूरी तरह से लॉकडाउन नहीं लगा सिनेमाघरों पर तो अपनी फिल्म को 14 जनवरी को ही रिलीज करेंगे थिएटर्स में..