एक्टर राजकुमार राव नजर आएंगे श्रीकांत बोल्ला के रूप में उनकी बायोपिक में..इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोल्ला जोकि विजुअली इंपेयर्ड हैं, यानी कि जिन्हें आंखों से दिखाई नहीं देता .उनकी बायोपिक में श्रीकांत बोल्ला का किरदार निभाएंगे राजकुमार राव..
T.series के मालिक भूषण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी. श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक को प्रोड्यूस करेंगे जिसे डायरेक्ट करेंगे तुषार हीरानंदानी और श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक को लिखा है सुमित पुरोहित और जगदीप सिद्धू ने और फिल्म की शूटिंग शुरू होगी इस साल जुलाई में..
मिसाल है श्रीकांत बोल्ला की जिंदगी..
मिसाल हैं श्रीकांत बोल्ला की जिंदगी, उन लोगों के लिए जो लोग सब कुछ होते हुए भी हताश हैं.. श्रीकांत बोल्ला ,आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव में पैदा हुए. वही बड़े हुए, पढ़ाई में बेहद तेज से श्रीकांत बोल्ला, उन्होंने बचपन से लेकर क्लास 10th तक जबरदस्त स्ट्रगल किया अपनी लाइफ में.. 10th में श्रीकांत साइंस लेना चाहते थे जिसको लेकर उनको लीगल बैटल लड़नी पड़ी और उन्होंने 10th-12th जबरदस्त परसेंटेज के साथ पास किया.. यही नहीं वह पहले इंटरनेशनल ब्लाइंड स्टूडेंट है जिनको पढ़ाई करने का मौका Massachusetts Institute of Technology, USA मैं मिला ..उनकी फैमिली को पूरा यकीन था कि श्रीकांत की आई साइट भले ही ना हो लेकिन वह दुनिया को अपने तेज और एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी दिमाग से देखते हैं..
राजकुमार राव उत्साहित हैं श्रीकांत बोल्ला बनने के लिए..
राजकुमार राव बेहद उत्साहित हैं श्रीकांत बोल्ला की बायपिक करने के लिए ..उनकी जिंदगी को बड़े पर्दे पर जीने के लिए ..राजकुमार राव का मानना है कि उनके लिए गर्व की बात है कि वह एक ऐसे इंस्पिरेशनल इंसान की जिंदगी को जीने जा रहे हैं बड़े पर्दे पर जिसकी जिंदगी शुरू से लेकर अभी तक एक मील का पत्थर है..
भूषण कुमार के मुताबिक श्रीकांत बोल्ला की जिंदगी, उनके किरदार को बड़े पर्दे पर राजकुमार राव के अलावा और कोई नहीं उतार सकता क्योंकि राजकुमार राव एक ऐसा एक्टर हैं जो किरदारों को जीने में महारत रखते हैं..
याद हो तो फिल्म शाहिद में राजकुमार राव ने एक रियल कैरेक्टर को बड़े पर्दे पर जिया था जिसके चलते उनको नेशनल अवार्ड से नवाजा गया था..