Skip to content

आमिर अली और संजीदा शेख की हुई तलाक.

आमिर अली और संजीदा शेख की तलाक हुई.. 9 साल एक साथ रहने के बाद दोनों एक दूसरे से जुदा हो गए.. दोनों के फैंस के लिए दिल दुखाने वाली खबर..

टीवी की दुनिया में आमिर अली ,संजीदा शेख की जोड़ी को बहुत पसंद किया जाता था.. हर कोई इस जोड़ी का दीवाना था. टीवी इंडस्ट्री में इस जोड़ी की मिसाल दी जाती थी. कि दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. एक दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं और यही हाल फैंस का भी था.. आमिर अली ,संजीदा शेख की जोड़ी को फैन सर आंखों पर बिठाते थे लेकिन अब यह जोड़ी टूट गई है.. आमिर और संजीदा शेख ने एक दूसरे से तलाक ले ली है..

 

 

 

 

 

बताया जा रहा है कि तलाक के पेपर दोनों ने 9 महीने पहले ही साइन कर दिए थे लेकिन अपने इस मामले को पब्लिक के सामने नहीं लाए दोनों.. दोनों ने इस मामले को प्राइवेट रखा लेकिन कहते हैं कि सितारों की दुनिया उनकी नहीं होती, बल्कि पब्लिक की होती है और यह  बात खुल गई कि दोनों ने एक दूसरे से डाइवोर्स ले ली है..

संजीदा शेख और आमिर अली एक बेटी भी है आर्या और सूत्रों के मुताबिक बेटी की कस्टडी संजीदा शेख यानी कि मदर को दी गई है लेकिन आमिर अली के पास भी राइट्स है कि वह अपनी बेटी से जब चाहें मिल सकते हैं.. उनके साथ वक्त बिता सकते हैं.. दोनों ने तलाक रजामंदी के साथ ली है..

संजीदा शेख और आमिर अली का रिश्ता काफी पुराना था.

आमिर अली और संजीदा शेख का रिश्ता काफी पुराना था.. आमिर जब स्ट्रगल कर रहे थे उस टाइम पर संजीदा शेख ने आमिर अली को हमेशा सपोर्ट किया.. बैकबोन बनकर हमेशा आमिर के साथ खड़ी रही संजीदा शेख उनके स्ट्रगल टाइम पर.. आमिर अली टीवी सीरियल में आने से पहले सहारा एयरलाइंस में केबिन क्रु की हैसियत से काम करते थे लेकिन उनका दिल हमेशा एक्टिंग की तरफ रहता था और उनको 1 दिन चांस मिल भी गया एक्टिंग में और उसके बाद उन्होंने सहारा एलायंस में इस्तीफा दे दिया और पूरी तरह से रुख कर लिया एक्टिंग की तरफ..

आमिर अली जब सहारा एयरलाइंस में केबिन क्रु थे उसी वक्त से उनका और संजीदा शेख का अफेयर शुरू हो गया था और दोनों का अफेयर काफी लंबे समय तक चलता रहा और 2012 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.. हमेशा ही पब्लिक प्लेस पर या किसी पार्टी में दोनों हैप्पी कपल्स की तरह ही नजर आते थे लेकिन दोनों के बीच दूरियां शादी के कुछ सालों के बाद ही आनी शुरू हो गई थी और दोनों के बीच कड़वाहट इतनी बढ़ गई कि दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया.

बताया जा रहा है कि दोनों ही अपनी -अपनी जिंदगी में काफी खुश हैं और बीते दिनों की कोई कड़वाहट उनमें नहीं है. उनके करीबी बताते हैं कि दोनों ने अपने रिश्ते को अब एक दोस्ती का नाम दे दिया है..