Skip to content

जिम्मी की जगह रोनित रॉय बनेंगे daily soap का हिस्सा.

जिम्मी शेरगिल की जगह रोनित रॉय बनेंगे daily soap का हिस्सा. 7 साल के बाद रोनित रॉय करेंगे daily soap.

जिम्मी शेरगिल की जगह रॉनित रॉय बनेंगे daily soap का हिस्सा. 7 साल के बाद रोनित रॉय किसी daily soap में नजर आएंगे. इससे पहले रोनित रॉय ने 2015 में इतना ना करो मुझे प्यार जैसे daily soap में नजर आए थे.. उसके बाद रॉनित रॉय ने अदालत 2 जो बाई वीकली था वह किया था.. रोनित रॉय फिल्मों में बिजी होने के चलते किसी भी daily soap का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे.

सरगुन मेहता और रवि दुबे के सीरियल ”स्वर्ण घर” के जरिए जिमी शेरगिल टीवी पर अपना डेब्यू करने वाले थे.. जिसके लिए जिमी शेरगिल ने हामी भी भर ली थी.. सीरियल की शूटिंग चंडीगढ़ में होनी थी लेकिन जिम्मी शेरगिल ने आखिरी मौके पर daily soap को करने से मना कर दिया क्योंकि covid की तीसरी लहर ने एक बार फिर इंडस्ट्री में काम करने वाले एक्टर्स की डेट्स उपर नीचे कर दी है.. जिसकी वजह से जिमी शेरगिल के लिए मुश्किल हो रहा है daily soap के लिए टाइम निकालना. इस वजह से जिम्मी शेरगिल ने सरगुन मेहता और रवि दुबे के सीरियल ”स्वर्णा घर”को करने से इंकार कर दिया.

जिमी के इनकार के बाद रोहित की हुई एंट्री.

जिमी शेरगिल के इनकार के बाद  रोनित रॉय की ”स्वर्ण घर” सीरियल में एंट्री हुई. इस सीरियल में रोनित रॉय के अपोजिट है संगीता घोष.रोनित रॉय पिछले काफी समय से छोटे पर्दे पर कैमियो करते नजर आ रहे हैं नागिन 3, शक्ति- अस्तित्व के एहसास की और यह रिश्ते हैं प्यार के.

रोनित रॉय ने बड़े पर्दे पर फिल्मों में अपना करियर शुरू किया था जो कि ”जान तेरे नाम” के साथ शुरू हुआ था और इस फिल्म के साथ ही रोनित रॉय को काफी सराहा गया था लेकिन बाद में रोनित रॉय को फिल्मों में सफलता ना मिली.. उसके बाद उन्होंने 2001 में मिस्टर बजाज के रूप में कसौटी जिंदगी की सीरियल में एंट्री ली और काफी हिट साबित हुए छोटे पर्दे पर रोनित..

छोटे पर्दे पर बड़ा नाम कमाने के बाद एक बार फिर रोनित रॉय फिल्मों की तरफ मुड़े और करैक्टर रोल्स करने लगे और इस बार रोनित की पारी फिल्मों में बहुत सक्सेसफुल रही है.. जितनी देर के लिए भी बड़े पर्दे पर आते हैं तो दर्शकों का सारा ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं.