Skip to content

18 साल पुराना रिश्ता टूटा, ऐश्वर्या और धनुष हुए अलग.

18 साल पुराना रिश्ता टूटा ऐश्वर्या धनुष का दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया .

एक साथ 18 साल साथ गुजारने के बाद ऐश्वर्या रजनीकांत और धनुष एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया 18 साल पहले दोनों की शादी हुई थी और इन 18 सालों में दोनों ने एक साथ अच्छा बुरा वक्त देखा लेकिन आप दोनों अलग हो गए सोशल मीडिया पर पोस्ट करके यह जानकारी दी धनुष ने और ऐश्वर्या ने.

 

 

 

 

धनुष ने ऐश्वर्या से साल 2004 में शादी की थी। स्टेटमेंट में धनुष लिखते हैं- ”18 साल का साथ एक दोस्त की तरह, एक कपल की तरह और माता-पिता की तरह, एक दूसरे के शुभचिंतक, इस सफर ने ग्रोथ किया, समझा, एडजस्ट किया, अडॉप्ट  किया। आज हम वहां खड़े हैं जहां से हमारे रास्ते अलग हो रहे हैं… ऐश्वर्या और मैंने अलग होने के फैसला किया है, हमें वक्त लगा ये समझने में कि अलग-अलग हम बेहतर हैं। हमारे फैसले की इज्जत करिए और हमें हमारी निजता दीजिए इससे डील करने में।

18 साल पुराना रिश्ता आखिर क्यों टूटा.

 

बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर 18 साल पुराना रिश्ता क्यों टूटा जबकि धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत दोनों की लव मैरिज थी और दोनों के का हंसता खेलता परिवार भी है दोनों के बच्चे भी हैं इसके बावजूद अखिलेश आखिर क्यों टूट गया धनुष और ऐश्वर्या का रिश्ता.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले काफी समय से ऐश्वर्या रजनीकांत और धनुष के बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा था दोनों की विचारधारा एक दूसरे से मेल नहीं खा रही थी इसी वजह से दोनों ने अलग होने का निर्णय लिया.

दोनों के अलग होने का निर्णय दोनों के चाहने वालों के लिए काफी दुखदाई है क्योंकि इस तरह की खबर किसी ने एक्सपेक्ट नहीं की थी लेकिन जिस तरह से धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत ने सोशल मीडिया पर  अलग होने की जानकारी दी, उसने सभी को चौंका दिया.. ऐश्वर्या रजनीकांत मशहूर एक्टर रजनीकांत की बड़ी बेटी है और धनुष साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड के बड़े कलाकारों में गिने जाते हैं.. पिछले महीने धनुष की फिल्म अतरंगी रे रिलीज हुई थी जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार औरसारा अली खान दिखाई दिए थे जिसको डायरेक्ट किया था anand l rai ने इस फिल्म में भी धनुष्य काम काफी सराहा गया था इससे पहले भी धनुष ने डायरेक्टर anand l rai के साथ ”रांझणा” फिल्म की थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी और उस फिल्म मैं धनुष के साथ सोनम कपूर थी..