Skip to content

निकिता रावल की स्किन ग्लोइंग थेरेपी, वीडियो हुआ वायरल.

निकिता रावल की स्किन ग्लोइंग थेरेपी का वीडियो हुआ वायरल. बर्फ से कर रही हैं स्किन ग्लोइंग थेरेपी

निकिता रावल स्किन ग्लोइंग थेरेपी का वीडियो हुआ वायरल जिसमें वह बर्फ से अपनी स्किन पर ग्लो लाती नजर आ रही हैं.

आमतौर पर देखा जाता है की एक्ट्रेस मॉडल अपने चेहरे पर ग्लो लाने के लिए तमाम तरह के मेकअप करती हैं.. मेकअप के सहारे अपने चेहरे पर ग्लो लाती हैं लेकिन निकिता रावल ने बेहद आसान तरीका बताया अपने वीडियो में कि किस तरह से 15 सेकंड में चेहरे पर ग्लो ला सकती हैं बिना किसी मेकअप, के बिना कुछ चेहरे पर लगाएं.

निकिता रावल ने वीडियो में दिखाया कि उन्होंने एक बाउल में आइस रखी और आइस बाउल में निकिता रावल ने अपना चेहरा कुछ सेकंड के लिए डाल दिया, कुछ सेकंड के बाद निकिता रावल ने अपना चेहरा जब बाउल से बाहर निकाला तो उनके चेहरे पर नेचुरल ग्लो आ चुका था. इस को नेचुरल आइस फेस ग्लो थेरेपी कहते हैं.

स्किन ग्लोइंग थेरेपी और ठंडक.

स्किन ग्लोइंग थेरेपी और दूसरी तरफ ठंडक.. निकिता रावल ने स्किन ग्लोइंग थेरेपी का तरीका बताया वह आइस के साथ है ..

आइस थेरेपी भी तो ठीक है लेकिन आजकल देश का जो तापमान चल रहा है, उसमें तो लोगों की खुद ही बर्फ जमी हुई है, ऐसे में आइस थेरेपी कताई रिकमेंड करने के लायक नहीं है क्योंकि इतनी ठंडक में अगर कोई आइस थेरेपी लेगा तो यकीनन उसको नुकसान उठाना पड़ेगा.वैसे यह एक नेचुरल थेरेपी है, जिससे स्किन ग्लो करती है और जब ठंडक कम हो जाए तो यह थेरेपी काफी कारगर साबित होगी.

निकिता रावल मॉडल एक्ट्रेस हैं, निकिता ने अनिल कपूर के साथ फिल्म ब्लैक एंड वाइट की थी, गरम मसाला में भी नजर आई थी जिसमें अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम थे उसके ”अलावा अम्मा की बोली” में स्पेशल सॉन्ग में नजर आई थी.. निकिता, अरशद वारसी और चंकी पांडे के साथ रोटी कपड़ा और रोमांस में जल्द ही नजर आएंगी, उसके अलावा निकिता ने ड्रग्स अवेयरनेस पर एक वीडियो भी किया था.. उसके अलावा बहुत सारे एड मैं नजर आ चुकी हैं निकिता..