Skip to content

मसीहउद्दीन कुरेशी एक बार फिर दमदार रोल में नजर आएंगे.

एक्टर मसीहउद्दीन कुरेशी एक बार फिर दमदार रोल में नजर आएंगे अपने आने वाले सीरियल ”मोसे छल किए जाए” मैं.

एक्टर मसीहउद्दीन कुरेशी एक बार फिर दमदार रोल में नजर आएंगे अपने आने वाले सीरियल ”मोसे छल किए जाए” में जो कि 7 फरवरी से सोनी चैनल पर शुरू होने जा रहा है.. इस सीरियल में मसीहउद्दीन कुरेशी सीरियल की हीरोइन ”सौम्या वर्मा” के मामा का किरदार निभाते नजर आएंगे, इस सीरियल में मसीहउद्दीन कुरेशी का नाम ”प्रकाश” है, ”सौम्या” का सपना है ”राइटर” बनने का जिसकी वजह से अपने मामा प्रकाश यानी की मसीहउद्दीन कुरेशी के साथ वह मुंबई आती है. जहां आकर ”सौम्या” को पता चलता है कि यहां के रास्ते आसान नहीं लेकिन फिर भी उसको अपने सपने सच करने हैं.

सीरियल मोसे छल किए जाए को produce कीया है सुमित मित्तल और शशी मित्तल ने, जिसमें मुख्य किरदार निभा रहे हैं विधि पांड्या और विजेंद्र कुमेरिया. पारिवारिक सीरियल है जो कि रिश्तो की उलझी हुई डोर से गुंधा हुआ है.

ज़ी टीवी के सीरियल भाग्य लक्ष्मी में भी मसीहुद्दीन कुरैशी छाए हुए हैं.

ज़ी टीवी के सीरियल भाग्यलक्ष्मी में भी मसीहुद्दीन कुरेशी छाए हुए हैं.. इस सीरियल में भी मसीहुद्दीन का किरदार काफी दमदार है, उनके परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया जा रहा है. इस सीरियल में वह एक्ट्रेस के पिता का रोल निभा रहे हैं जो कि काफी इमोशनल किरदार है.

सलमान खान के साथ शुरू किया था अपना करियर.

सलमान खान के साथ शुरू किया था अपना करियर मसीहुद्दीन कुरेशी ने फिल्म ”प्यार किया तो डरना क्या में” सलमान खान के साथ मसीहुद्दीन का यादगार किरदार था जो कि आज भी सबके दिमाग में जिंदा है.. इस फिल्म में मसीहुद्दीन कुरैशी ने गे(GAY) का किरदार निभाया था.. स्टूडेंट बने थे और सलमान के दोस्तों में शामिल थे  उस फिल्म के बाद मसीहुद्दीन कुरैशी के पास कई बार गे(GAY) किरदार के ऑफर आए लेकिन मसीहुद्दीन कुरैशी ने खाली बैठना सही समझा लेकिन अपने ऊपर किसी किरदार की कोई छाप नहीं लगने दी..क्योंकि वह अच्छी तरह जानते थे कि अगर इंडस्ट्री में किसी एक किरदार पर छाप लग गई तो फिर उसके बाद इंडस्ट्री और दर्शक किसी और किरदार में पसंद नहीं करेंगे..