नीतू सिंह ने ”कपूर्स” के बारे में दिया बड़ा बयान, कहा सारे कपूर्स से हैं लल्लू..
कपूर खानदान के लिए मशहूर है कि उनके नाक पर गुस्सा रहता है लेकिन नीतू सिंह ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि सारे के सारे ”कपूर्स” लल्लू हैं.. गुस्सा दिखावे का है, अपनी शान को बग्घारने में गुस्से का इस्तेमाल करते हैं.
लल्लू का मतलब कई जगह लोग बेवकूफ समझते हैं लेकिन नीतू सिंह ने जो कहा लल्लू उसका मतलब है सीधे-साधे.. नीतू सिंह के मुताबिक कपूर्स ऊपर से बहुत सख्त नजर आते हैं.. वह दिखावा करते हैं कि वह बहुत गुस्से वाले हैं, शॉर्ट टेंपर्ड हैं लेकिन अंदर से उतने ही नरम है. यानी की अंदर से लल्लू है..
रिद्धिमा कपूर को नीतू सिंह ने बताया कि बिल्कुल ऋषि कपूर के जैसी हैं. उन्हीं की तरह बिहेव करती हैं. रिद्धिमा भी ऋषि कपूर कि तरह शो करती है कि बहुत सख्त हैं बहुत एटीट्यूड है लेकिन ऋषि कपूर की तरह ही अंदर से लल्लू है यानी कि नरम दिल हैं.
नीतू सिंह के मुताबिक कपूर खानदान में सिर्फ रणबीर कपूर है जो ना तो short-tempered है, ना ही रणबीर को गुस्सा आता है, ना ही वह दूसरे ”कपूर्स” की तरह अपनी शख्सियत दूसरों पर थोपते हैं.. कुल मिलाकर नीतू सिंह का मानना है कि रणबीर कपूर उन्हीं के नेचर के हैं बेहद सिंपल.
ऋषि कपूर का गुस्सा है मशहूर.
ऋषि कपूर का गुस्सा बेहद मशहूर है.. सभी जानते हैं कि ऋषि कपूर को बहुत जल्दी गुस्सा आ जाया करता था और कई बार ऐसा भी हुआ कि मीडिया में इंटरव्यू देते हुए किसी गलत सवाल पर इंटरव्यू छोड़ कर चले जाते थे ऋषि कपूर.. मीडिया भी ऋषि कपूर के गुस्से को देख चुकी है.
बस ऋषि कपूर को एक बार बहुत ही हंबल और पूर सुकून होकर मीडिया से बात करते देखा गया.. जब रणबीर कपूर की डेब्यू फिल्म ”सांवरिया” का फर्स्ट लुक लॉन्च था और लॉन्च के बाद जब ऋषि कपूर मीडिया से रूबरू हुए तो उन्होंने मीडिया से बहुत सुकून से बात की और यही नहीं उन्होंने उस वक्त मीडिया से हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट की थी कि वह उनके बेटे रणबीर कपूर को सपोर्ट करें उनकी डेब्यू फिल्म को सपोर्ट करें.