Skip to content

सारा अली खान ने कश्मीर वेकेशन की तस्वीरें शेयर की

सारा अली खान ने भाई इब्राहिम अली खान के साथ कश्मीर वेकेशन की तस्वीरें शेयर की सोशल मीडिया पर .

सोशल मीडिया पर सारा अली खान ने भाई इब्राहिम अली खान के साथ कश्मीर वेकेशन की तस्वीरें साझा की.. खूबसूरत कश्मीर की वादियों में सारा अपने भाई अब्राहिम और दोस्तों के साथ मौज मस्ती करती नजर आई ..कहीं स्नो बाइक तो कहीं पर स्नो स्टिक के साथ दिखाई दिये सारा और इब्राहिम.

चारों तरफ बर्फ नजर आ रही है, जिसको सारा और इब्राहिम काफी इंजॉय करते दिखाई दे रहे हैं.. सारा के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं सारा अली खान की तस्वीरें.

अक्सर सारा वेकेशन पर अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ ही जाती हैं.. पिछली बार सारा अली खान ने बिकनी में अपने भाई के साथ फोटो शेयर की थी.. जिसके बाद उनको काफी ट्रोल किया गया था, लोगों ने बिकनी में भाई के साथ फोटो खिंचवाने पर काफी बुरा लिखा था सारा के लिए लेकिन इस बार सारा सर से पांव तक ढकी हुई नजर आई.. जाहिर है माइनस टेंपरेचर में हर कोई सर से पांव तक ढका ही मिलेगा जैसे कि सारा और इब्राहिम नजर आ रहे हैं.

इब्राहिम और सारा दोनों ही सुर्खियों में रहते हैं.

इब्राहिम अली और सारा अली दोनों ही सुर्खियों में बने रहते हैं.. इब्राहिम ने अभी अपना फिल्मी करियर शुरू नहीं किया है, बावजूद इसके सुर्खियां इब्राहिम के चारों तरफ घूमती रहती हैं.. अभी कुछ दिन पहले ही इब्राहिम अली, पलक तिवारी के साथ रेस्टोरेंट के बाहर नजर आए थे अपनी कार में.. जहां दोनों ही फोटोग्राफर से चेहरा छुपाते और नजरें बचाते दिखाई दिए थे.. उसके बाद काफी कयास लगाए जाने लगे की इब्राहिम और पलक के बीच अफेयर चल रहा है.

सारा अली खान भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. कभी अपनी फिल्मों के लिए तो कभी दूसरे actor के साथ अपने जुड़ते हुए नामों के लिए.. sara का नाम कार्तिक आर्यन के साथ भी जुड़ा था जब दोनों की फिल्म रिलीज हुई थी.. हाल ही में sara Ali Khan की फिल्म अक्षय कुमार के साथ आई थी ”अतरंगी रे” जिसे दर्शकों का मिलाजुला रिस्पांस मिला था.. आज की तारीख में सारा अली खान ”यूथ” में काफी पॉपुलर है सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए नहीं बल्कि अपनी खूबसूरती के लिए भी.