फरहान अख्तर और शिवानी दांडेकर की शादी 21 फरवरी को होगी खंडाला में.
फरहान अख्तर और शिबानी डांडेकर की शादी 21 फरवरी को होगी, उनके फैमिली हाउस जोकि खंडाला में मौजूद है. फरहान और शिबानी दोनों पहले रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे, उसके बाद शादी के दूसरे फंक्शन खंडाला में उनके फैमिली होम मैं होंगे, जहां पर दोनों फैमिली के करीबी लोग ही मौजूद होंगे.. कोविड-19 नॉर्म के चलते बहुत ज्यादा लोगों को इनवाइट नहीं किया गया है शादी में.. एक तरह से पर्सनल गैदरिंग होगी जहां पर लिमिटेड लोगो को बुलाया गया है.
शादी की तैयारियां शुरू हुई है.. वेडिंग प्लानर सारी तैयारियां कर रहा है… इनविटेशन अभी तक किसी को नहीं भेजा गया है…फरहान अख्तर और शिबानी डांडेकर तकरीबन पिछले 3 साल से रिश्ते में है और काफी वक्त से कयास लगाया जा रहा था इन दोनों की शादी का और अब जाकर फरहान अख्तर के पिता और मशहूर लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने इस बात की पुष्टि की 21 फरवरी को दोनों शादी करने जा रहे हैं .. जावेद अख्तर काफी खुश है की फरहान एक बार फिर अपना घर बसाने जा रहे हैं.
अधुना थी पहली पत्नी
अधुना थी पहली पत्नी,उधना से की थी पहली शादी फरहान ने ..वह शादी लव मैरिज थी ..फरहान और अधुना के बीच काफी सालों तक रिश्ता चला दोनों के बच्चे भी हुए लेकिन धीरे-धीरे दोनों के रिश्ते में खटास आनी शुरू हो गई और म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग के साथ दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया..जिसके बाद फरहान की जिंदगी में शिबानी दांडेकर ने दस्तक दी.
वैसे देखा जाए तो बॉलीवुड में शादि का सीजन चल रहा है, कैटरीना, विकी कौशल की शादी ,उसके बाद मौनी रॉय बंधी शादी के बंधन में. करिश्मा तन्ना भी शादी कर रही हैं.. मोहित रैना ने 1 जनवरी को ही शादी कर ली और अब 21 फरवरी को फरहान और शिबानी दांडेकर की शादी होगी.