महाभारत के भीम प्रवीण कुमार का हुआ निधन.. 74 साल की उम्र में ली अंतिम सांस.
प्रवीण कुमार जिन्हें महाभारत में भीम के किरदार से पहचाना जाता था मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली.. दुनिया को अलविदा कह गए.. अपनी कद काठी से अलग पहचान बना चुके थे प्रवीण कुमार महाभारत सीरियल में भीम का किरदार उन्होंने निभाया था और काफी अच्छी एक्टिंग की थी.. अपने किरदार को उन्होंने पूरी तरह जस्टिफाई किया था.
महाभारत से पहले उन्होंने acting नहीं की थी.. प्रवीण कुमार उर्फ भीम अपनी कद काठी से काफी मशहूर थे.. उन्होंने अपना करियर स्पोर्ट्स मैं बनाया था .जैवलिन थ्रो और डिस्क थ्रो में उन्होंने बहुत सारे पदक जीते थे.. ओलंपिक में भी भारत को रिप्रेजेंट किया था और भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था..
बी आर चोपड़ा ने दिया था पहला ब्रेक
बी आर चोपड़ा ने प्रवीण कुमार को दिया था सबसे पहला ब्रेक. बी आर चोपड़ा जब महाभारत सीरियल की कास्टिंग कर रहे थे तो उन्हें भीम के किरदार के लिए एक लंबे चौड़े नौजवान की जरूरत थी, जो भीम के किरदार को जस्टिफाई कर सके, बहुत से लोगों ने ऑडिशन दिया था.. बी आर चोपड़ा को भीम के किरदार के लिए लेकिन किसी भी एक्टर से संतुष्टि नहीं मिल पा रही थी, तभी उन्होंने प्रवीण कुमार की तस्वीर देखी और उन्हें भीम के किरदार के लिए ऑडिशन के लिए आमंत्रित किया और जैसे ही प्रवीण कुमार बी आर चोपड़ा के ऑफिस पहुंचे ऑडिशन के लिए और उनका सामना बी आर चोपड़ा से हुआ तो उनको देखते ही बी आर चोपड़ा के मुंह से निकल गया ”भीम मिल गया”.
इस तरह से शुरुआत हुई प्रवीण कुमार की एक्टिंग की दुनिया में.. महाभारत के बाद तकरीबन 50 फिल्मों में भी काम किया और बहुत सारे ऐड भी किए प्रवीण कुमार ने लेकिन जो सक्सेस उन्हें महाभारत के भीम के किरदार में मिली है वह सक्सेस फिर उन्हें कहीं और नहीं मिल सकी.
आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे प्रवीण कुमार क्योंकि काम मिलना बंद हो गया था और जीवन यापन करने के लिए कोई दूसरा साधन नहीं था उनके पास.. पॉलिटिक्स में भी उन्होंने अपना हाथ आजमाया था. ”आप’पॉलीटिकल पार्टी” के साथ उन्होंने इलेक्शन लड़ा था जिसमें उनको नाकामी हाथ लगी थी और बाद में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी.. उन्होंने सरकार से गुहार भी लगाई थी कि उनके लिए पेंशन का प्रावधान किया जाए..