बीबी मुस्कान की कहानी का पूरा सच आया सामने..
बीबी मुस्कान की कहानी का पूरा सच आया सामने.. आखिर क्या हुआ था कि अचानक से बीबी मुस्कान भीड़ से मुकाबला करने अकेले ही डट गई .बीबी मुस्कान बीकॉम सेकंड ईयर की स्टूडेंट है. अपने इंस्टिट्यूट गई थी अपने असाइनमेंट जमा करने के लिए लेकिन गेट पर ही उनको बुर्के मैं देखकर गेट पर मौजूद करीब 50 लड़कों ने उन्हें घेर लिया और अंदर जाने से मना कर दिया..
शर्त रख दी के पहले बुर्खा उतारे उसके बाद ही इंस्टिट्यूट में जाने मिलेगा लेकिन बीबी मुस्कान ने एक ना सुनी किसी की और उनसे भीड़ती हुई अपनी स्कूटी लेकर इंस्टिट्यूट के अंदर आ गई और अंदर आते ही उनके पीछे बाहर खड़े लड़कों की भीड़ अंदर आ गई और नारे लगाने लगी, बीबी मुस्कान को देखकर ..
बीबी मुस्कान ने भी बिना यह सोचते हुए कि वह अकेली लड़की है उन लड़कों से भिड़ गई उन्होंने भी अकेले नारे लगाने शुरू कर दिए ..गेट पर हंगामा बहुत देर से चल रहा था इसलिए कॉलेज का स्टाफ और प्रिंसिपल सब बाहर ही थे उन्होंने बीबी मुस्कान को एस्कॉर्ट करते हुए इंस्टीट्यूट के अंदर ले गए.
पांच और लड़कियां थी इंस्टिट्यूट में जोकि बुर्का पहन कर आई थी उन्हें भी गेट पर रोका गया था और उनका बुर्खा उतरवा दिया गया था वह सब रो रही थी.बीबी मुस्कान बताती हैं की मौजूदा भीड़ में 10% लड़के इंस्टिट्यूट के थे बाकी के आउटसाइडर्स थे जिनका मकसद सिर्फ हंगामा खड़ा करना था.
शुरू से ही बुर्का पहनती आई है.
शुरू से ही बुर्का पहनती आई है इंस्टिट्यूट में बीबी मुस्कान लेकिन कभी भी इंस्टिट्यूट की तरफ से कोई एतराज नहीं जताया गया. सिर्फ बीबी मुस्कान ही नहीं बल्कि और भी कई स्टूडेंट हैं जो बुर्का पहन कर आती हैं.इस हादसे के बाद बीबी मुस्कान को उनके दूसरे फ्रेंड्स जोकि नॉन मुस्लिम है उनका भी सपोर्ट मिला और पुलिस का भी सपोर्ट उन्हें हासिल है.वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ पूरी दुनिया में और हर तरफ से बीबी मुस्कान की हिम्मत की लोग दाद दे रहे हैं.
”story by free lancer”