Skip to content

सलमान खान हिजाब गर्ल को देंगे पांच करोड़ ?

सलमान खान हिजाब गर्ल को देंगे 5 करोड़ नहीं है कोई सच्चाई इस खबर में.

सलमान खान हिजाब गर्ल को देंगे 5 करोड़ों, नहीं है कोई सच्चाई इस खबर में. सोशल मीडिया पर झूठी खबर फैलाई जा रही है सलमान खान और आमिर खान को लेकर कि यह दोनों हिजाब गर्ल को करोड़ों रुपया कैश में देंगे उनके हौसले को देखते हुए.

सोशल मीडिया पर खबर बहुत तेजी से वायरल हो रही है कि सलमान खान और आमिर खान हिजाब गर्ल के नाम से मशहूर हो चुकी बीबी मुस्कान को कैश इनाम देंगे करोड़ों रुपए का.. कई जगह ट्वीट चल रहे हैं और यूट्यूब चैनल पर भी कई लोग इस खबर को चला रहे हैं ..जबकि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. ना ही सलमान खान और ना ही आमिर खान की तरफ से कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट हुआ है और ना ही इन दोनों ने हिजाब गर्ल के ऊपर अपना कोई रिएक्शन दिया है.

सलमान खान का नाम लेकर खबर को चमकाने की कोशिश की जा रही है. जबकि इसमें कोई तथ्य नहीं है. यही नहीं तुर्की सरकार की तरफ से भी 5 करोड का इनाम घोषित किया गया हिजाब गर्ल को यह खबर भी बहुत तेजी से वायरल हुई. जबकि इसमें भी कोई सच्चाई नहीं है. ना तो दिल्ली में तुर्की के दूतावास से इस खबर की पुष्टि हुई, ना ही ऑफिशल साइट से इस खबर की पुष्टि हुई. यह खबर भी झूठी फैलाई गई सोशल मीडिया पर.

कई जगह यूट्यूब पर देखा गया हिजाब गर्ल को लेकर बताया जा रहा है कि उसके घर पर करोड़ों रुपए की बारिश हो रही है इनाम के तौर पर जबकि इस बात में भी कोई सच्चाई सामने नहीं आई है.

कर्नाटका से उठा यह मामला.

कर्नाटका से उठा हिजाब का मामला, जब उडुपी में स्कूल के अंदर हिजाब पहने छह छात्राओं के प्रवेश करने पर उनको रोका गया ..इसी के बाद वहां पर जमकर हंगामा मचा और कर्नाटका कोर्ट ने किसी भी तरह के धार्मिक वस्त्रों को स्कूल कॉलेज में पहन कर आने पर रोक लगा दी. जिसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है.

हिजाब मामले ने और तुल पकड़ी जब बीबी मुस्कान को हिजाब में देखकर उनके इंस्टिट्यूट के बाहर खड़े लड़कों ने उसे अंदर जाने से रोका. उसको बुर्का उतार कर अंदर जाने की शर्त रखी और धार्मिक नारे लगाने लगे, जिसके जवाब में बीबी मुस्कान ने अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए और यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ जिसके बाद बीबी मुस्कान को हिजाब गर्ल का नाम दे दिया गया.