Skip to content

अर्शी खान शादी करना चाहती हैं इंतजार है मिस्टर राइट का.

अर्शी खान शादी करना चाहती हैं, इंतजार है मिस्टर राइट का जो उनके पैमाने पर सही उतरे.

अर्शी खान शादी करना चाहती हैं. इंतजार कर रही है मिस्टर राइट का जो उनके पैमाने पर सही उतरे .बिग बॉस से सुर्खियां बटोरी अर्शी खान ने. बिग बॉस 11 मे कंटेस्टेंट थी और सीजन 4 में भी नजर आई थी बिग बॉस के घर में.

शादी करना चाहती हैं लेकिन अर्शी को लाइफ काफी अनप्रिडिक्टेबल लगती है. यानी कि लाइफ में कब क्या हो जाए यह सोचती हैं जिसका किसी को अंदाजा नहीं होता. पिछले साल खबर बहुत गर्म आई थी कि अर्शी ने अफगानिस्तान के एक शख्स के साथ इंगेजमेंट कर ली है लेकिन वह रिश्ता बहुत आगे तक जा नहीं सका और उसके बारे में अर्शी बात भी नहीं करना चाहती. अब वह चाहती हैं किसी इंडियन लड़के के साथ शादी करना और शादी करके वह इंडिया में ही रहना चाहती हैं.

किन खूबियों से सजा होना चाहिए वह जिसके साथ अर्शी खान शादी करेंगी ..उनका मानना है कि उनका मिस्टर राइट ऐसा हो जो उनको समझ सके, नके काम को समझ सके, उनको प्यार करें ,जिंदगी के हर मोड़ पर उनका साथ दें.

जिस तरह से उनके पिता उनकी केयर करते हैं. उनको प्यार करते हैं. अर्शी चाहती हैं कि लाइफ पार्टनर में भी वही खूबियां होनी चाहिए.

स्वयंवर रचाएंगी टीवी पर.

अर्शी खान को टीवी पर स्वयंवर शो भी ऑफर हुआ है जिसके लिए तैयार है लेकिन अभी तक डेट्स नहीं दे सकी हैं. जिससे उनका शूट शुरू हो सके और उनका मानना है की स्वयंवर में शायद उनको उनके मन मुताबिक कोई मिस्टर राइट मिल जाए. जिसके साथ वह अपनी जिंदगी सुकून के साथ बिता सकें.

फिलहाल शादी से ज्यादा अर्शी फोकस कर रही है आपने वेब शोज पर. वैलेंटाइंस के मौके पर भी अकेले ही अर्शी ने वैलेंटाइन मनाया. उनके चाहने वालों ने उनको बहुत सारे गिफ्ट भेजें. जिसके लिए उनकी शुक्रगुजार हैं और साथ ही उनको पैगाम भी दिया कि उनको गिफ्ट देने के बजाय, बस अपना प्यार उन पर लुटाते रहे यही उनके लिए सबसे बड़ा गिफ्ट है.