शमा सिकंदर शादी रचाएंगी 14 मार्च को गोवा में.
शमा सिकंदर अपने मंगेतर जेम्स मिलीरॉन् के साथ14 मार्च को गोवा में शादी के बंधन में बंध जाएंगी.2015 जनवरी में सिकंदर ने जेम्स के साथ इंगेजमेंट की थी और तब से लेकर अभी तक दोनों मंगेतर के रूप में जाने जा रहे थे लेकिन अब अगले महीने से दोनों पति-पत्नी के रूप में जाने जाएंगे.
2020 में दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले थे लेकिन अचानक से पूरी दुनिया में कोरोना फैलने से दोनों को अपनी शादी पोस्टपोन करनी पड़ी और अब जब हालात हर जगह काबू में आते दिखाई दे रहे हैं तो शमा ने तय किया कि वह अगले महीने यानी कि 14 मार्च को शादी करेंगे गोवा में.
गोवा पहली चॉइस नहीं था शमा की लेकिन जब इवेंट मैनेजर ने उन्हें एक बार व्हेनयू दिखाया तो वहां की खूबसूरती देखकर शमा मना नहीं कर पाई और उन्होंने तय कर लिया कि अब शादी गोवा में ही करेंगे. शादी में बहुत ही कम लोगों को इनवाइट किया गया है गैस लिस्ट 60 लोगों की है जिसमें बहुत ही खास लोग ही शिरकत करेंगे.
जेम्स मिलीरॉन् के माता-पिता का आना मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि उनके पास अभी तक पासपोर्ट नहीं है और अगर 14 मार्च से पहले उनका पासपोर्ट तैयार होता है तभी वह इंडिया ट्रैवल कर सकते हैं अमेरिका से.
शादी की रस्में 2 दिन तक चलेंगी. गोवा में शादी करने के पीछे एक वजह यह भी बताती है शमा की उनके जो गेस्ट अब्रॉड से ट्रेवल करेंगे उन्हें यहां पर नियमों की बहुत तकलीफ नहीं फेस करनी पड़ेगी.
फिल्मी सफर शुरू किया था आमिर खान के साथ.
शमा सिकंदर ने अपना फिल्मी सफर शुरू किया था आमिर खान के साथ फिल्म ”मन” में जो कि 1999 में रिलीज हुई थी.टीवी सीरीज ”यह मेरी लाइफ है” मैं भी उनको काफी ज्यादा सफलता प्राप्त हुई थी .उन्होंने शॉर्ट फिल्म सेक्सोहलिक की जिसमें उनके रोल के लिए उनको काफी प्रशंसा मिली थी.
शमा की लास्ट थीएट्रिकल रिलीज थी बाईपास रोड जो कि 2019 में बॉक्स ऑफिस पर उतरी थी .शमा सिकंदर ने कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए अपने लुक पर काफी काम किया और वक्त के साथ-साथ उनका लुक बदलता चला गया.