Skip to content

आमिर खान फैन है अरिजीत सिंह के

आमिर खान फैन है अरिजीत सिंह के, उनकी आवाज के दीवाने हैं.

दुनिया भर में लाखों फैन है आमिर खान के लेकिन आमिर खान फैन है अरिजीत सिंह के उनकी आवाज के दीवाने हैं आमिर खान.

दीवानगी का आलम यह है आमिर खान की, जब कभी मौका मिलता अरिजीत सिंह को लाइव सुनने का तो आमिर सबसे आगे की लाइन में बैठकर मंत्रमुग्ध होकर अरिजीत सिंह को सुना करते हैं.

अरिजीत का गाया हुआ गाना फिल्म ”ए दिल है मुश्किल” का टाइटल सॉन्ग आमिर खान का सबसे फेवरेट सॉन्ग है. वह गाना फिल्म में रणबीर कपूर के ऊपर फिल्माया गया था.वैसे तो वह गाना सभी के दिलों दिमाग पर आज भी छाया हुआ है और इसकी छाप आमिर खान के भी दिलो-दिमाग पर अपना असर कर गई है.. आमिर खान को अरिजीत का गाया हुआ यह गाना इस कदर पसंद है कि वह अक्सर अरिजीत को फोन करके लाइव यह गाना सुनते हैं.

खास बात यह है की अभी तक अरिजीत सिंह को मौका नहीं मिला है कि वह आमिर खान के लिए गाना गा सके .जबकि वह जानते हैं कि आमिर खान उनकी आवाज के दीवाने हैं, यह भी कह सकते हैं कि आमिर ने अभी तक अरिजीत को मौका नहीं दिया है अपनी आवाज बनने का, लेकिन माना यह जा रहा है कि आने वाले समय में आमिर खान अरिजीत से अपने ऊपर गाना जरूर रिकॉर्ड कराएंगे.

आमिर की दोस्ती सलमान की नाराजगी.

आमिर की दोस्ती है तो वहीं सलमान की नाराजगी है अरिजीत सिंह से ,सलमान खान को अरिजीत सिंह की बात बुरी लग गई थी, जिसके बाद से सलमान खान ने अरिजीत सिंह का बॉयकॉट कर दिया था. यही वजह है  की सलमान खान ,अरिजीत सिंह से कोई गाना नहीं गवाते हैं अपनी फिल्मों में .आमिर और सलमान अच्छे दोस्त हैं लेकिन अरिजीत के मामले में दोनों की अलग राय है आमिर खान फैन है तो सलमान नाराज हैं.