Skip to content

हॉलीवुड ने रूस का बायकाट किया

हॉलीवुड ने रूस का बायकाट किया नहीं रिलीज करेंगे अपनी फिल्म रूस में.

हॉलीवुड ने रूस का बायकॉट करते हुए ऐलान किया कि वह आने वाले दिनों में अपनी कोई भी फिल्म रूस में रिलीज नहीं करेंगे,इसके लिए हॉलीवुड के 3 बड़े स्टूडियो सामने आए जिसमें डिज्नी ,वार्नर ब्रॉस और सोनी पिक्चर्स शामिल है.यूक्रेन में जिस तरह से रूस ने तबाही मचा रखी है .वहां की आम जनता को टारगेट बना रखा है, उसको देखते हुए हॉलीवुड ने यह कदम उठाया है कि अपनी कोई भी फिल्म रूस में रिलीज नहीं करेंगे.

थीएट्रिकल रिलीज के लिए हॉलीवुड ने russia में पाबंदी लगा दी है, फिल्म टर्निंग रेड कि रिलीज रोक दी है russia में.वार्नर ब्रदर्स ने भी 1 घंटे में फैसला ले लिया अपनी फिल्म ”द बैटमैन” को रूस में रिलीज ना करने का.. ”द बैटमैन”इसी हफ्ते रिलीज हो रही है. वजह वही है कि रूस ने जिस तरह से यूक्रेन पर हमला कर रखा है. जिसको मानवता के खिलाफ बताया जा रहा है. उसी वजह से ”द बैटमैन”को रूस के थियेटर में रिलीज नहीं किया जाएगा .उसके अलावा सोनी पिक्चर्स भीअपनी आने वाली फिल्म मोरबियस के रिलीज को रूस में रिलीज करने से रोक दिया है.

यूक्रेनियन फिल्म एकेडमी ने रविवार को ऑनलाइन पिटिशन दायर की थी जिसमें उसने इंटरनेशनल रशियन सिनेमा को बॉयकॉट करने और रशियन फिल्म इंडस्ट्री को बायकॉट करने की अपील की थी. जिसके बाद सबसे पहला रिएक्शन america की तरफ से आया जिसने रूस में अपनी फिल्म को थीएट्रिकल रिलीज ना करने का फैसला लिया.

हॉलीवुड के लिहाज से रूस एक बड़ा मार्केट है हॉलीवुड फिल्मों के लिए 2021 में हॉलीवुड ने रूस के बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन $601 मिलियन की कमाई की थी जिसको 2.8% टिकट सेल कही जा सकती है पूरी दुनिया में मिलाकर.

म्यूजिक कंसर्ट भी कैंसिल हुए.

म्यूजिक कंसर्ट भी कैंसिल हुए जो होने वाले थे रूस में, जिसको american artist परफॉर्म करने वाले थे.  जिसमें rock band ग्रीन डे ने अपना कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया जो कि मॉस्को में होने वाला था.

लुईस टॉमलिंसन ने भी अपना कंसर्ट टूर कैंसिल कर दिया जोकि मॉस्को और यूक्रेन की राजधानी कीव में होने वाला था. दोनों देशों के युद्ध को देखते हुए लुइस ने यह जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की लुईस का कंसर्ट 28 फरवरी से शुरू होना था.