प्रियंका ने सलमान को जब कह दिया था ना, सलमान का कुछ यूं था रिएक्शन.
प्रियंका ने सलमान को जब कह दिया था ना, तब सलमान का रिएक्शन कुछ यूं था मानो उन्हें बहुत बुरा ना लगा हो.salman khan के साथ फिल्म करने पर प्रियंका चोपड़ा ने कर दिया था इंकार. सोचा जा सकता है कि भला salman को कोई एक्ट्रेस कैसे इंकार कर सकती है लेकिन प्रियंका ने सलमान के साथ फिल्म करने से इंकार कर दिया था.
फिल्म भारत के लिए priyanka chopra ने इंकार कर दिया था, जबकि सच्चाई यह है कि फिल्म भारत के लिए priyanka ने ही सबसे पहले सलमान को अप्रोच किया था और बाद में फिर खुद ही मना कर दिया था.
priyanka की झोली में कोई बड़ी फिल्म नहीं थी किसी बड़े एक्टर के साथ.ऐसे में उन्होंने दिलदार खान यानी कि salman khan को रिक्वेस्ट की उनके साथ फिल्म करने के लिए salman ने हामी भर दी और फिल्म भारत के लिए प्रियंका चोपड़ा को सलमान ने फाइनल कर दिया.
फिल्म भारत की शूटिंग शुरू होती उससे पहले ही priyanka chopra चोपड़ा और निक जोनास की शादी तय हो गई. अब ऐसे में शूटिंग की डेट और शादी clash करने लगी. प्रियंका को फैसला करना था की शादी पोस्टपोन करें या फिल्म छोड़ें.
इसी दुविधा में प्रियंका चोपड़ा ने सलमान खान से मिलकर पूरा मामला बताया, जिस पर सलमान ने बिना नाराज हुए प्रियंका की बात को समझते हुए प्रियंका की ना को स्वीकार कर लिया.
फिल्म भारत PC के छोड़ने के बाद कैटरीना कैफ को ऑफर की गई और प्रियंका का किरदार कैटरीना ने निभाया जिसे काफी पसंद भी किया गया और फिल्म के जानकार कैटरीना में प्रियंका को ढूंढ रहे थे और समझ रहे थे कि यह प्रियंका के कैरियर के लिए अहम किरदार साबित होता.
दोनों ने पहले भी की थी कई फिल्में
दोनों ने पहले भी कई फिल्में साथ में की थी, जिसमें मुझसे शादी करोगी और गॉड तुसी ग्रेट है जैसी फिल्में शामिल है.
मुझसे शादी करोगी काफी हिट फिल्म थी, जिसमें अक्षय कुमार भी साथ में थे. डेविड धवन का डायरेक्शन था .यह फिल्म आज भी काफी पसंद की जाती है. फिल्म कॉमेडी से भरी हुई थी.
वही गॉड तुसी ग्रेट हो जिसे डायरेक्ट किया था रूमी जाफरी ने और उन्होंने ही इस फिल्म को लिखा भी था लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन गाने काफी हिट साबित हुए थे.
निक जोनास के साथ शादी करके अब यूएस में सेटल है और हॉलीवुड में भी अपना नाम कमा रही हैं PC.